बांग्लादेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक मस्जिद में एसी में विस्फोट होने की वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बांग्लादेश के नारायणगंज के फतुल्लाह में एक मस्जिद में छह एयर कंडीशनर में विस्फोट होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
डीएमसीएच के बर्न यूनिट के सामंता लाल सेन ने शनिवार को बताया कि इस घटना में घायल जो लोग अस्तपात में भर्ती हैं सबकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार रात हुए विस्फोट में कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं.
अधिकारियों का मानना है कि मस्जिद में पाइपलाइन में लीक होने के बाद गैस भर गई थी. इसके बाद अचानक कई एसी में विस्फोट होने की वजह से मस्जिद की खिड़कियों के शीशे और फ्रेम टूट गए थे. सीलिंग पंखा, स्विचबोर्ड भी जल गए हैं. विस्फोट उस समय हुआ जब लोग नमाज अदा कर रहे थे.
नारायणगंज के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जायदुल आलम ने घटना के बाद बताया कि यह घटना उस समय हुई जब नमाज अदा कर रहे थे. हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
(साहिदुल हसन के इनपुट के साथ)