scorecardresearch
 

बांग्लादेश: एक के बाद एक 6 एसी में ब्लास्ट, अब तक 24 लोगों की मौत

इस घटना में अबतक आग में जनकर 24 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें 7 साल का एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 13 लोग झुलस गए हैं. इनका ढाका के शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जी सेंटर में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
धमाके के बाद मस्जिद में आग लग गई (फोटो-आजतक)
धमाके के बाद मस्जिद में आग लग गई (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैस लीक के बाद एसी में धमाका
  • 24 लोगों की मौत, 13 घायल
  • छोटी सी लापरवाही जानलेवा

बांग्लादेश की एक मस्जिद में लगी आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है. घटना में 20 लोग झुलस गए. इनका ढाका के शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जी सेंटर में इलाज चल रहा है. दरअसल बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके की एक मस्जिद में लगे एयर कंडीशनर में शुक्रवार को धमाका हो गया. यहां एक के बाद एक 6 एयरकंडीशनर फट गए और पूरी मस्जिद में आग लग गई. जब मस्जिद में आग लगी तो यहां लोग नमाज पढ़ रहे थे.

Advertisement

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन से लीक हुई गैस में एक हल्के से स्पार्क के बाद आग लग गई. इसके बाद मस्जिद के ग्राउंड फ्लोर में लगे सभी एसी में धमाका हो गया और मिनटों में ही मस्जिद के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई. 

नारायणगंज के फायर सर्विस के डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर अब्दुल्लाह अल अरफिन ने बताया कि मस्जिद के नीचे एक गैस पाइपलाइन जाती है. हमें शक है कि पाइप से निकली गैस खिड़कियों के पीछे जमा हो गई और जब किसी ने पंखे या एसी को ऑन या ऑफ करने की कोशिश की तो धमाका हो गया. 

हाल में मस्जिद प्रबंधन ने पाइपलाइन से गैस लीकेज की शिकायत गैस कंपनी में दर्ज कराई थी. बांग्लादेश पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही गैस सप्लाई करने वाली कंपनी ने भी अलग जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
Advertisement