ढाका में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले को लेकर बांग्लादेश की पुलिस ने एक सनसनीखेज, लेकिन दुखद खुलासा किया है. मंगलवार को पुलिस ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में उसकी गोली से भूलवश एक बंधक की भी हत्या हो गई. हालांकि पुलिस अभी इस ओर पुष्टि नहीं कर रही है और आशंका जता रही है.
न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' ने बांग्लादेशी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा, 'ढाका के रेस्त्रां में पुलिस की कार्रवाई में जिन छह लोगों को ढेर किया गया, संभव है कि उनमें एक सैफुल इस्लाम चौकीदार एक आतंकी नहीं बल्कि बंधक हो. वह होली आर्टीजन बेकरी रेस्त्रां में पिज्जा बनाता था.' पुलिस ने बताया कि शनिवार को जब पुलिस की टीम 12 घंटे से बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए रेस्त्रां में घुसी तो उस दौरान बंधक को संदिग्ध समझकर कार्रवाई की गई, जिसमें उसकी जान चली गई.
एक भारतीय समेत 20 की गई जान
बता दें कि नौ आतंकवादियों ने शुक्रवार देर रात ढाका के पॉश इलाके में स्थित रेस्त्रां में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और कई अन्य को बंधक बना लिया. जवाबी कार्रवाई में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई. राजनयिक इलाके में स्थित बेकरी में हुए इस हमले में 20 नागरिकों की मौत हो गई है, जिनमें एक भारतीय तारिषी जैन भी शामिल है.
जेएमबी के छह सदस्यों की तलाश
दूसरी ओर, मंगलवार को पुलिस ने स्थानीय इस्लामिक ग्रुप के छह सदस्यों की खोज में जमकर छापेमारी की. बताया जाता है कि इन छह ने ही हमलावरों को बंदूक मुहैया करवाए थे. इस हमले की इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा ने जिम्मेदारी ली है. पुलिस को शक है कि जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के दहशतगर्दों ने इस हमले में आईएस के आतंकियों की मदद की.
पुलिस ने बताया, 'हम जेएमबी के छह सदस्यों की तलाश कर रहे हैं. ये रेस्त्रां में हमले के मास्टरमाइंड हो सकते हैं.' जेएमबी की बीते कुछ वर्षों में बांग्लादेश में कई आतंकी गतिविधियों और हत्या मामले में भूमिका रही है.
छह में से पांच के खिलाफ केस दर्ज
मंगलवार को पुलिस ने इसके साथ ही मारे गए छह में से पांच हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं. मामले में अभी जांच हो रही है, जिसमें हमलावरों के परिवार से भी पूछताछ की जाएगी. जिन पांच हमलावरों के नाम केस दर्ज किया गया है, उनमें निबरास इस्लाम, रोहन इमतियाज, मीर समीह मुब्शीर, खैरुल इस्लाम और सफीकुल इस्लाम शामिल है.