scorecardresearch
 

बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान का निधन

बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान का बुधवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे.

Advertisement
X
जिलुर रहमान
जिलुर रहमान

बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान का बुधवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे.

Advertisement

बांग्लादेश के एक समाचार पत्र के अनुसार रहमान का निधन सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुआ, जहां उनका 11 मार्च से सांस की बीमारी तथा कई अन्य समस्याओं का इलाज चल रहा था.

सिंगापुर जाने से पहले 10 मार्च को रहमान को सांस की दिक्कतों के चलते ढाका के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रहमान नौ मार्च से बुखार से पीड़ित थे.

एक रिपोर्ट में 'बंगभबन'(राष्ट्रपति कार्यालय) के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि सिंगापुर जाते समय रहमान को कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, बांग्लादेश की संसद में नेता प्रतिपक्ष खालिदा जिया तथा सभापति अब्दुल हमीद ने रहमान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
Advertisement