scorecardresearch
 

तीस्ता समझौता जल्द करे भारत: शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत से आग्रह किया है कि 'तीस्ता जल बंटवारा समझौता' यथासंभव जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. एक स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक, हसीना ने शनिवार को यह आग्रह तब किया, जब भारत के विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के.सिंह ने हसीना के ढाका स्थित निवास पर उनसे मुलाकात की.

Advertisement
X
शेख हसीना (फाइल फोटो)
शेख हसीना (फाइल फोटो)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत से आग्रह किया है कि 'तीस्ता जल बंटवारा समझौता' यथासंभव जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. एक स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक, हसीना ने शनिवार को यह आग्रह तब किया, जब भारत के विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के.सिंह ने हसीना के ढाका स्थित निवास पर उनसे मुलाकात की.

Advertisement

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, 'हसीना ने कहा कि तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर होना चाहिए, क्योंकि बांग्लादेश को जलाभाव वाले समय में ज्यादा पानी की जरूरत है.' अधिकारी ने बताया, 'उन्होंने उम्मीद जताई कि आपसी समझ से तीस्ता समझौते पर जल्द हस्ताक्षर होंगे और भूमि सीमा समझौता लागू होगा.'

तीस्ता जल बंटावारा समझौते पर 2009 से बातचीत चल रही है.

कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने इससे संबंधित विधेय को आगे बढ़ाया था, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर रोक लगा दी थी. जमीनी सीमा विधेयक को पारित करने के लिए संविधान संशोधन की जरूरत है. संविधान संशोधन विधेयक भारतीय लोकसभा में पारित होने का इंतजार कर रहा है.

दौरे के दौरान वी.के. सिंह के साथ मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, त्रिपुरा के उद्योग मंत्री तपन चक्रवर्ती, मेघायल के संसदीय सचिव केनेडी खिरीम, भारतीय उच्चायुक्त पंकज सरन और भारत-बांग्लादेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष मतलुब अहमद भी मौजूद थे.

Advertisement

हसीना ने भारत से बांग्लादेश को भारतीय क्षेत्र से नेपाल और भूटान पारगमन की अनुमति देने की भी अपील की. वी.के. सिंह ने त्रिपुरा तक चावल ले जाने के लिए भारतीय वाहनों को आशुगंज नदी के तट के प्रयोग की अनुमति देने पर बांग्लादेश का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार माल परिवहन के लिए अंकुरा से अगरतला तक सड़क का निर्माण करेगी. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश का दौरा करने को उत्सुक हैं. वह जल्द ही यहां का दौरा करेंगे. वी. के. सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री भी हैं.

Advertisement
Advertisement