बांग्लादेश के रोहिंग्या में शुक्रवार को गोलीबारी हो गई. इसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. समाचार एजेंसी एएफपी ने बांग्लादेश पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी.
बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, ये हमला रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में स्थित मदरसे में हुआ. यहां अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. फायरिंग में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.
सुबह चार बजे हुआ हमला
सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने सुबह करीब चार बजे उखिया में कैंप नंबर 18 के ब्लॉक एच-52 में मदरसे पर हमला किया. पहले इस हमले को दो प्रतिद्वंद्वी रोहिंग्या ग्रुप्स में संघर्ष बताया गया था.
एक हमलावर गिरफ्तार
उखिया एसपी शिहाब कैसर ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा, हमले के बाद चार लोगों की तुरंत मौत हो गई. इसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया. यहां तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक हमलावर को बंदूक और गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कैंप में छापेमारी की जा रही है.
बांग्लादेश में दुनिया का सबसे बड़ा रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप
बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में दुनिया का सबसे बड़ा रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप है. यहां करीब 10 लाख रोहिंग्या रहते हैं. ये रोहिंग्या 2017 में म्यांमार से भागकर आए थे. 2017 में बौद्ध बहुसंख्यक देश म्यांमार में वहां की सेना ने रोहिंग्या के खिलाफ कार्रवाई की थी. उसके बाद रोहिंग्या मुसलमान वहां से भाग गए. इनमें से ज्यादातर बांग्लादेश में रिफ्यूजी कैंप में रह रहे हैं.