नोबेल पुरस्कार विजेता और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद युनुस ने ब्रिटेन के मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक और उनके परिवार की संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह संपत्तियां बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासनकाल के दौरान अवैध रूप से अर्जित की गई थीं.
युनुस ने "टाइम्स" अखबार से बातचीत में कहा कि सिद्दीक और उनके परिवार को जो संपत्तियां दी गई हैं, वे उनकी आंटी के सहयोगियों द्वारा दी गई थी. युनुस ने कहा कि अगर सिद्दीक को "साफ चोरी" में एक लाभकारी पाया जाता है, तो उन संपत्तियों को बांग्लादेश को वापस लौटाना चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए कहा, "यह साफ चोरी का मामला है," और आरोप लगाया कि पिछले शासन ने घोटाला करके संपत्तियां हड़पी हैं, जिसका देश पर बुरा प्रभाव पड़ा है.
यह भी पढ़ें: हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर लीपापोती, बांग्लादेश में यूनुस सरकार ने हमलों को राजनीतिक बता झाड़ा पल्ला
लेबर पार्टी की सदस्य हैं ट्यूलिप सिद्दीक
ट्यूलिप सिद्दीक लेबर पार्टी की सदस्य हैं और मौजूदा सरकार में आर्थिक सचिव और सिटी मंत्री के रूप में काम कर रही हैं. ब्रिटेन के वित्तीय बाजार में उनका काम भ्रष्टाचारों से निपटना है. "संडे टाइम्स" एक और रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश की नेता के आलोचना के बाद, सिद्दीक से इस्तीफा देने की मांग की जा रही है.
संडे टाइम्स की जांच में यह भी सामने आया है कि सिद्दीक सालों से एक ऐसी संपत्ति में रह रही हैं, जो पनामा पेपर में सामने आई एक ऑफशोर कंपनी द्वारा खरीदी गई थी. पेपर में ये भी सामने आया था कि ये प्रॉपर्टी बांग्लादेश के लोगों से जुड़ी है. युनुस ने कहा कि यह "विडंबना" है कि सिद्दीक पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर लीपापोती, बांग्लादेश में यूनुस सरकार ने हमलों को राजनीतिक बता झाड़ा पल्ला
अवामी लीग के सदस्यों की प्रॉपर्टी बांग्लादेश को लौटाना चाहिए
मोहम्मद यूनुस ने बताया कि एक हालिया आधिकारिक रिपोर्ट में जिक्र किया गया कि अवामी लीग सरकार से जुड़े लोगों ने बांग्लादेश से प्रति वर्ष अरबों डॉलर हड़पे हैं. युनुस ने कहा, "अगर एक ब्रिटिश संसदीय सदस्य इसमें शामिल है, तो यह निश्चित रूप से एक बड़ा मुद्दा है." उन्होंने यह भी कहा कि अगर संभव हो, तो अवामी लीग के सहयोगियों द्वारा खरीदी गई संपत्तियों को वापस बांग्लादेश लौटाना चाहिए.