बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के सलाहकार और छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने अपना नया राजनीतिक संगठन शुरू करने की चर्चाओं के बीच मोहम्मद यूनुस सरकार से इस्तीफा दे दिया है. इस्लाम ने मंगलवार दोपहर को यूनुस से उनके ऑफिस में मुलाकात की और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया.
इस्लाम ने यूनुस को लिखे अपने पत्र में लिखा है, 'वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्र और उसके लोगों के हित में मुझे देश में छात्र आबादी के साथ खड़ा होना चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.'
नाहिद इस्लाम ने ये फैसला छात्र नेताओं द्वारा एक नया राजनीतिक संगठन शुरू करने की चर्चाओं के बीच लिया है. नाहिद को पिछले साल दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सलाहकार के रूप में मोहम्मद यूनुस सरकार में शामिल किया गया था.
बताया जा रहा है कि शेख हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्र अपनी नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का प्लान बना रहे हैं. बुधवार को छात्र नेता एक कार्यक्रम में अपनी नई पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं.
इस्लाम करेंगे पार्टी का नेतृत्व!
जानकारी के अनुसार, छात्र नेता और अंतरिम सरकार में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले नाहिद इस्लाम संयोजक के रूप में नई पार्टा का नेतृत्व करेंगे. साथ ही उन्होंने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पार्टी बनानी पड़ी तो वह पार्टी का गठन करेंगे.
बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि अंतरिम सरकार द्वारा देश के अंदर कई बड़े सुधारों के लिए दो समयसीमाएं तय की गई हैं. दिसंबर में बड़े सुधारों की स्थिति में जून 2026 के आधार पर आम चुनावों की तैयारियां चल रही हैं.
'जल्द होंगे बांग्लादेश में चुनाव'
सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने कॉक्स बाजार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की.
नसीर उद्दीन ने कहा कि अंतरिम सरकार ने दिसंबर तक या अगले साल जून तक चुनाव के लिए दो समयसीमा तय की है.
रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, "फिलहाल चुनाव आयोग का पहला लक्ष्य एक सटीक मतदाता सूची तैयार करना है. 16 लाख मृत मतदाता हैं. उन्हें सूची से बाहर करने की जरूरत है."
मोहम्मद यूनुस ने BNP को दिया आश्वासन
इस महीने की शुरुआत में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को आश्वासन दिया था कि दिसंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे.
यूनुस ने 8 अगस्त 2024 को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला था जो भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेतृत्व में हुए विद्रोह में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को हटाए जाने के तीन दिन बाद हुआ था.
आपको बता दें कि नाहिद इस्लाम को नेतृत्व में देश भर में हुए उग्र प्रदर्शनों के बाद तत्कालीन पीएम शेख हसीना सरकार का तख्ता पटल कर दिया. इसके बाद 5 अगस्त को शेख हसीना ने छात्रों के नेतृत्व वाले सामूहिक विद्रोह के बाद अपनी लगभग 16 साल पुरानी अवामी लीग सरकार को गिराए जाने के बाद देश छोड़कर भारत में शरण ले ली.