scorecardresearch
 

स्टूडेंट्स के हिंसक विरोध प्रदर्शन से बांग्लादेश में बिगड़े हालात, एक पत्रकार समेत 19 की मौत

हाई कोर्ट के आदेश पर बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के लिए सिविल सर्विसेज की एक तिहाई सीटें रिजर्व की गई थी. इसको लेकर स्टूडेंट्स सड़कों पर आ गए, जिसमें अब प्राइवेट स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल हो गए हैं. देश की सुप्रीम कोर्ट 7 अगस्त को हाई कोर्ट के आदेश पर सुनवाई करने वाला है और तब तक पीएम शेख हसीना ने स्टूडेंट्स से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
X
बांग्लादेश में हिंसक विरोध-प्रदर्शन से बिगड़े हालात
बांग्लादेश में हिंसक विरोध-प्रदर्शन से बिगड़े हालात

बांग्लादेश में रिजर्वेशन को लेकर चल रहा विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो उठा है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के लिए सिविल सर्विसेज में एक तिहाई सीटें आरक्षित की गई थी, जिसको लेकर स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए. बांग्लादेशी प्रशासन ने उनपर कहीं लाठियां बरसाईं तो कहीं आंसू गैस, जिसमें अब तक एक पत्रकार समेत 19 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

बांग्लादेश के ढाका, चटगांव, रंगपुर और कुमिला सहित कई शहरों में लाठी और पत्थरों से लैस हजारों स्टूडेंट्स और पुलिस बलों के बीच झड़पें देखी गईं. यहां पांच पॉइंट दिए गए हैं, जिससे पता चलता है कि कैसे एक आंदोलन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया. हिंसा बढ़ने की वजह से भारत और अन्य देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

यह भी पढ़ें: 'बाहर यात्रा करने से बचें भारतीय नागरिक', बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद भारत ने जारी की एडवाइजरी

1. 19 लोग मारे गए, गुरुवार को सात मौतें

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. राजधानी ढाका में गुरुवार को पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 19 पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार शाम चटगांव के बहादरहाट इलाके में पुलिस और स्टूडेंट्स झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement

ढाका में बुधवार को पूर्ण बंद की अपील की गई थी और इस बीच सरकार ने स्टूडेंट्स को बातचीत के लिए भी निमंत्रण भेजा था लेकिन स्टूडेंट्स ने बातचीत करने से इनकार कर दिया. ढाका के जात्राबारी इलाके में विरोध-प्रदर्शन के कवरेज के दौरान एक 35 वर्षीय पत्रकार हसन मेहेदी की भी मौत हो गई. वह ढाका टाइम्स के रिपोर्टर थे.

स्थानीय मीडिया के दावे के मुताबिक, ढाका के उत्तरी इलाके में गुरुवार को रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के साथ झड़प के दौरान कम से कम चार लोग मारे गए और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए. 

2. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद

आरक्षण को लेकर देश में बढ़ते विरोध-प्रदर्शनों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को अगले आदेश तक के लिए देशभर में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया है. इनके अलावा अगले आदेश तक सभी सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों और अन्य संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सिक्किम के लापता पूर्व मंत्री की लाश 9 दिन बाद बांग्लादेश बॉर्डर पर तीस्ता नदी में बहती मिली

शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि ऐसा कदम स्कूल और कॉलेज के छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. मसलन, गुरुवार के विरोध-प्रदर्शनों में प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स भी शामिल हो गए हैं. एक छात्र की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने रंगपुर में बेगम रोकैया विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास को भी आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

3. ट्रेन और मेट्रो सेवाएं प्रभावित

आरक्षण के मुद्दे पर स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शन और उसके बाद हुई हिंसा की वजह से कई बड़े शहर प्रभावित हुए हैं. इससे लोगों की भी परेशानी बढ़ी है. मसलन, कम से कम आठ जिलों में छात्र सड़कों पर उतर आए और सड़कों और रेल मार्गों को घेर लिया. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका, मैमनसिंह, खुलना और चटगांव जैसे इलाके में नाकेबंदी की वजह से ट्रेन सेवाओं पर बुरा असर पड़ा.

गुरुवार को ढाका में मेट्रो सेवा भी बाधित रही. तेज हिंसक विरोध प्रदर्शनों की वजह से मेट्रो सेवा पर शाम 5.30 बजे तक रोक लगाई गई थी. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने मीरपुर-10 स्टेशन के पास आग लगा दी और इससे मीरपुर-11, मीरपुर-10, काजीपुरा और शेवरापारा इलाके में सेवा प्रभावित हुई.

4. मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रभावित

पड़ोसी देश में बड़े स्तर पर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच देश के कई हिस्से में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. मसलन, पूर्वी शहर हबीगंज में एक शख्स ने मीडिया से बताया कि मोबाइल फोन में डेटा पैक होने के बावजूद वे इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 16 जुलाई से विश्वविद्यालयों में 4जी इंटरनेट बंद है. हालांकि, इस बीच 2जी स्पीड के साथ इंटरनेट चल रहा है. इस बीच वॉयस कॉल पर रोक नहीं लगाई गई है.

Advertisement

5. टीवी स्टेशन में आगजनी

प्रदर्शनकारी छात्रों ने दक्षिण ढाका के रामपुरा में बांग्लादेश टीवी सेंटर में आग लगा दी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टूडेंट्स टीवी स्टेशन के मेन गेट को तोड़कर अंदर घुसे और आग लगा दी. रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 4.20 बजे तक टीवी स्टेशन में आग लगी रही.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: बसें फूंकीं, सड़कें जाम कीं, हिंसक प्रदर्शन में 6 की मौत... सरकारी नौकरियों में आरक्षण का जबरदस्त विरोध

इमारत के सामने पार्किंग क्षेत्र में कई कारों और मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया गया. मसलन, यहां इमारत के बेसमेंट में एक गैरेज सहित कई कमरों में आग लगा दी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग को बुझाने के लिए न तो पुलिस की कोई टीम और ना ही कोई बीजीबी की तरफ से मौके पर पहुंचा है. अंदर फंसे लोगों ने बताया कि वे अंदर फंसे हैं और बाहर में सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स ने इमारत को घेर रखा है.

ढाका में गुरुवार को भारतीय दूतावास भी बंद रहा. भारत सरकार ने भी पड़ोसी देश में हो रही हिंसा को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है और लोगों को प्रदर्शनों और सभाओं से बचने की सलाह दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement