बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है. दरअसल, नोआखली जिले के बेगमगंज में शुक्रवार को भीड़ ने कथित तौर पर इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) पर हमला कर दिया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जिसका शव शनिवार सुबह मंदिर परिसर के तालाब से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय पार्था चंद्र दास के रूप में हुई है. इसके अलावा इस हमले में करीब चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. इन सभी को इलाज के लिए नोआखली के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस्कॉन समुदाय ने एक ट्वीट के जरिए हमले की जानकारी दी है. साथ ही हमले की कई भयावह तस्वीरें भी जारी की है. ट्वीट में लिखा है, 'बहुत ही दुख के साथ हम इस्कॉन सदस्य पार्था दास की मौत की खबर साझा करते हैं. उन्हें शुक्रवार को 200 लोगों की भीड़ ने बेरहमी से मार डाला. उनका शव मंदिर के बगल में एक तालाब से मिला. हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करे.’
Partha Das, an enthusiastic devotee, was brutally killed yesterday by a mob of over 200 people. His body was found in a pond next to the temple.@narendramodi @sheikhhasina #HindusLivesMatter
— Iskcon,Inc. (@IskconInc) October 16, 2021
स्थानीय इस्कॉन मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, भीड़ ने शुक्रवार को कोमिला शहर के इस्कॉन मंदिर परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की. इस्कॉन के संस्थापक श्रीला प्रभुपादा की मूर्ति और जगन्नाथ रथ को आग लगा दी. साथ ही वहां खड़ी कुछ मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया. भीड़ ने मंदिर के निवासियों को बेरहमी से पीटकर उनपर भी चाकुओं से हमला किया.
ISKCON temple & devotees were violently attacked today by a mob in Noakhali, Bangladesh. Temple suffered significant damage & the condition of a devotee remains critical.
— ISKCON (@iskcon) October 15, 2021
We call on the Govt of Bangladesh to ensure the safety of all Hindus & bring the perpetrators to justice. pic.twitter.com/ZpHtB48lZi
वहीं, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के दौरान कोमिला शहर में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी.