बांग्लादेश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित उन 152 विदेशी मित्रों को अपने 42वें विजय दिवस के मौके पर सम्मानित करेगा जिन्होंने 1971 में देश की आजादी में योगदान दिया था.
एक सरकारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति जिल्लूर रहमान और प्रधानमंत्री शेख हसीना उन्हें विजय दिवस के एक दिन पूर्व 15 दिसंबर को सम्मानित करेंगे. मंगलवार को एक अंतरमंत्रालयीय बैठक में और विदेशी मित्रों को सम्मानित करने के बारे में फैसला किया गया.
बांग्लादेश के मंत्री एबी तजुल इस्लाम भारत जाएंगे और बांग्लादेश के राष्ट्रपति की ओर से प्रणब मुखर्जी को आमंत्रण पत्र सौंप कर उन्हें अपने देश आने का अनुरोध करेंगे.
डेली स्टार की खबर के अनुसार विदेशी मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहले ही बांग्लादेश की यात्रा के लिए हरी झंडी दे दी है. 1971 के विदेशी मित्रों को सम्मानित करने के लिए यह अब तक का चौथा समारोह होगा.
20 अक्टूबर को 61 विदेशी मित्रों को सम्मानित किया गया था. उनमें से अधिकतर भारतीय थे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहली ‘विदेशी मित्र’ थीं जिन्हें बांग्लादेश लिबरेशन वार ऑनर से सम्मानित किया गया था. पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक विशेष समारोह में उनकी ओर से सम्मान ग्रहण किया था.