scorecardresearch
 

बांग्लादेशी एक्ट्रेस रोकेया प्राची पर ढाका में हमला, अवामी लीग के कार्यकर्ताओं के साथ भी मारपीट

आजतक से बात करते हुए रोकेया प्राची ने कहा, 'वे मेरे लिए आए थे. वे मुझे मारने के लिए कह रहे थे.' घटना बुधवार देर शाम की है. उन्होंने कहा कि मैं अवामी लीग की सदस्य थी इसीलिए उन्होंने मुझ पर हमला किया. पिछली सरकार अवामी लीग के 100 से अधिक नेता, कार्यकर्ता और समर्थक हालिया हमलों के बाद अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
X
अवामी लीग के कार्यकर्ताओं पर हमला
अवामी लीग के कार्यकर्ताओं पर हमला

बांग्लादेशी एक्ट्रेस रोकेया प्राची पर ढाका में हमला हुआ है. अभिनेत्री पर यह हमला तब हुआ जब वह ढाका स्थित बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले बंगबंधु के ऐतिहासिक आवास पर कैंडल लाइट प्रोटेस्ट कर रही थीं. वह आवास पर मोमबत्तियों के साथ मौन प्रदर्शन कर रही थीं, तभी 30 से 40 लोग वहां आए और प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए रोकेया प्राची ने कहा, 'वे मेरे लिए आए थे. वे मुझे मारने के लिए कह रहे थे.' घटना बुधवार देर शाम की है. उन्होंने कहा कि मैं अवामी लीग की सदस्य थी इसीलिए उन्होंने मुझ पर हमला किया. पिछली सरकार अवामी लीग के 100 से अधिक नेता, कार्यकर्ता और समर्थक हालिया हमलों के बाद अस्पताल में भर्ती हैं.

एक्ट्रेस के साथ मारपीट

नेशनल अवॉर्ड विजेता रोकेया प्राची ने बुधवार शाम को इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. सभी मोमबत्तियों के साथ मौन प्रदर्शन पर बैठे थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें प्राची के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई. वह विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए छात्रों के लिए न्याय की मांग कर रही थीं. 

अवामी लीग के कार्यकर्ताओं पर हमला

Advertisement

वहीं गुरुवार सुबह अवामी लीग के कार्यकर्ताओं के साथ ढाका में 32 धनमंडी रोड पर मारपीट की गई. वे बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर जा रहे थे. बता दें कि 15 अगस्त को बांग्लादेश में शोक दिवस मनाया जाता है. इस दिन बांग्लादेश के संस्थापक कहे जाने वाले शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या की गई थी. तब से बांग्लादेश में इस दिन को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता था. लेकिन अंतरिम सरकार ने इसे मनाने से इनकार कर दिया था. 

राजधानी ढाका में फैला तनाव

जमात-ए-इस्लामी, बीएनपी और कई अन्य छात्र संगठनों ने चेतावनी दी कि वे अवामी लीग के किसी भी समर्थक को बंगबंधु के आवास तक नहीं पहुंचने देंगे. उस ओर जाने वालों को पीटा गया जो अब अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के बाद धानमंडी क्षेत्र में कई दुकानें बंद रहीं. ढाका में सुबह के बाद शहर तनाव की चपेट में रहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement