scorecardresearch
 

बांग्लादेश में श्रद्धा वॉल्कर जैसा कांड, प्रेम जाल में फंसाकर ऐसा किया हिंदू महिला का हाल

बांग्लादेश से लव जिहाद का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. बांग्लादेश में अबु बकर नाम के एक शख्स ने हिंदू महिला को पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर पांच दिन बाद ही उसकी हत्या कर डाली.

Advertisement
X
फोटो- आरोपी अबु बकर
फोटो- आरोपी अबु बकर

भारत में मौजूदा समय में सबसे चर्चित श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की खबरों के बीच बांग्लादेश से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे जानकर आपकी रूह कांप उठेगी. बांग्लादेश के एक मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पहले प्यार के झांसे में फंसाया, जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी अल्ताफ की तरह ही महिला के शरीर के कई टुकड़े भी कर दिए.  

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू महिला की हत्या के इस मामले का खुलासा 6 नवंबर को हुआ. दरअसल, वारदात को अंजाम देने के बाद से  आरोपी अबु बकर गायब हो गया. वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है. ऐसे में अगले दिन जब वह अपने काम पर नहीं पहुंचा और उसका फोन भी बंद मिला तो कंपनी के मालिक ने एक शख्स को अबु बकर के किराय के घर पर उसे देखने के लिए भेजा.

कंपनी से गए शख्स को वहां ताला लगा मिला तो उसने घर के मकान मालिक को जानकारी दी. अबु बकर के मकान मालिक राजू ने जब खुद जाकर देखा तो उसे कुछ गलत होने का शक हुआ. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. घर में एक बक्से के अंदर महिला का सिर समेत कई अंग कटा हुआ शव पड़ा था. 

Advertisement

मकान मालिक को नहीं थी कुछ भी खबर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो लड़की का सिर एक प्लास्टिक बैग में लिपटा हुआ मिला. पुलिस ने महिला को लेकर मकान मालिक से पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह मृतक महिला को नहीं जानता है. मकान मालिक ने बताया कि यह अबु बकर की पत्नी भी नहीं है. 

पुलिस ने जब मामले की जांच आगे बढ़ाई तो महिला की पहचान कविता रानी के रूप में की गई. वह बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती थी. दूसरी ओर, पुलिस फरार अबु बकर को मुख्य आरोपी को मानते हुए उसकी तलाश में जुट गई. पुलिस ने 17 नवंबर को आरोपी को दबोच लिया. उस समय वह अपनी लिव-इन-पार्टनर सपना के साथ मौजूद था.  

सपना के साथ लिव इन में रहता था आरोपी
बांग्लादेश रैपिड एक्शन बटेलियन के प्रवक्ता मुश्कात अहमद ने बताया कि अबु बकर और सपना पिछले चार सालों से पति-पत्नी बनकर किराय के घर में रह रहे थे. सपना एक अस्पताल में अस्पताल में नर्स है. सपना के साथ रहते-रहते ही अबु बकर की मुलाकात कविता से हुई. अभी दोनों को मिले चार दिन ही हुए थे कि वह 5 नवंबर की शाम को कविता को अपने घर ले गया. उस समय सपना नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर अस्पताल गई हुई थी. 

Advertisement

अबु बकर के घर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन अचानक उनके बीच किसी बात का झगड़ा हो गया. जब कविता ने जोर से चिल्लाना शुरू किया तो अबु बकर ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अबु बकर ने चाकू की मदद से कविता के शरीर के कई टुकड़े कर दिए. जिसके बाद उसने शरीर के अंगों को प्लास्टिक बैग में बांध दिया. साथ ही बचे हुए शरीर को एक बक्से में रख दिया. 

वारदात को अंजाम देने के बाद अबु बकर अपनी लिव-इन-पार्टनर संग ढाका भाग गया. हालांकि, कविता का शव मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और जल्द ही अबु बकर को गाजीपुर जिले से सपना संग गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कविता के दोनों हाथ भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(रिपोर्ट- Sahidul Hasan)

Advertisement
Advertisement