बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन की जान को खतरा है. सूत्रों के मुताबिक अनसरुल्लाह बांग्ला नामक एक बांग्लादेशी आतंकी संगठन ने दिल्ली में तसलीमा नसरीन की हत्या की साजिश रची है. सूत्रों ने आशंका जताई है कि इस काम को अंजाम देने के लिए आतंकवादी बांग्लादेश से दिल्ली आने की कोशिश भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ये वही आतंकी संगठन है जो बांग्लादेश में लेखक अभिजीत रॉय और ब्लॉगर वशीउर रहमान की हत्या में भी शामिल था. मेल टुडे अखबार से बातचीत में तसलीमा ने बताया कि ये डराने वाला है लेकिन वो चुप नहीं बैठेंगी. खुफिया विभाग के अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि तसलीमा आतंकी संगठन के निशाने पर हैं और उनकी हत्या करने की साजिश रची जा रही है.
तसलीमा ने बांग्लादेश की सरकार पर भी निशाना साधा. तसलीमा ने कहा, 'ये जानते हुए कि अभिजीत और वशीउर की हत्या मदरसा के उन छात्रों ने की थी जिसकी ट्रेनिंग अनसरुल्लाह बांग्ला ने ही दी थी. लेकिन वोट के लिए सरकार कोई कड़े कदम नहीं उठा रही.'
हालांकि इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की सरकार ने चुप्पी साध रखी है और कहा है कि तसलीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के पास है तो वही कोई कदम उठा सकती है.