scorecardresearch
 

PAK में देखे गए रहस्यमयी बैनर, जनरल शरीफ से चुनाव लड़ने की मांग

पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में बिजली के खम्भों पर कुछ रहस्यमयी बैनर लगे देखे गए हैं. इन बैनर में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ से चुनाव लड़ने की मांग की गई है. बता दें कि शरीफ इसी महीने रिटायर होने वाले हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष राहील शरीफ
पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष राहील शरीफ

Advertisement

पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में बिजली के खम्भों पर कुछ रहस्यमयी बैनर लगे देखे गए हैं. इन बैनर में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ से चुनाव लड़ने की मांग की गई है. बता दें कि शरीफ इसी महीने रिटायर होने वाले हैं.

नियमों में बदलाव की मांग
एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक बैनर में 60 वर्षीय शरीफ से 2018 में होने वाले चुनाव लड़ने की मांग की गई है. पाकिस्तान के कानून के मुताबिक सरकारी अधिकारी रिटायर होने के बाद 2 साल तक चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. बैनर में ये भी मांग की गई है कि जनरल शरीफ के लिए इस अनिवार्य समय सीमा को घटाया जाए. बैनर में ये भी दावा किया गया है कि राहील शरीफ के चुनाव लड़ने से सरकार और सेना के बीच तनाव घटेगा.

Advertisement

पहले भी लगे थे ऐसे बैनर
ये पहली बार नहीं है कि जब जनरल शरीफ के समर्थन में बैनर सामने आए हैं. इसी साल जुलाई में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और कुछ अन्य शहरों में ऐसे बैनर देखे गए थे, जिनमें राहील शरीफ से मांग की गई थी कि वे रिटायर होने की जगह देश में मार्शल लॉ लागू करें.

राहिल शरीफ ने अटकलों पर लगाया था विराम
पाकिस्तानी सेना की ओर से इन बैनर को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जनरल शरीफ ने इस साल जनवरी में खुद सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि वो इस साल अपने तय समय पर रिटायर हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement