दुनिया में कई नेता हैं जो वीआईपी कल्चर से दूर लोगों के बीच अपनी सक्रियता को लेकर लोकप्रिय हैं. कैनेडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. यह तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई.
दरअसल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मंगलवार को मॉन्ट्रियल को गए थे. जहां उन्होंने मॉन्ट्रियल चैंबर ऑफ कॉमर्स में भाषण दिया. ओबामा ने जलवायु परिवर्तन से लेकर महिलाओं के अधिकारों से जुड़ी फर्जी खबरों की दुनिया भर में बढ़ती घटनाओं के बारे में भी बात की. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने टूटी-फूटी फ्रेंच में भी बात करने की कोशिश की.
How do we get young leaders to take action in their communities? Thanks @BarackObama for your visit & insights tonight in my hometown. pic.twitter.com/EwJXPEkN3w
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) June 7, 2017
ओबामा और ट्रूडो की यह तस्वीर इवेंट के कुछ समय बाद ली गई है, जिसमें दोनों नेता किसी मुद्दे पर बातचीत करते दिख रहे हैं. फेसबुक पर एक घंटे में ही 99,000 से अधिक लोगों ने इस तस्वीर पर रिएक्ट किया, जबकि इंस्टाग्राम पर 69,000 और ट्विटर पर 30,000 से ज्यादा बार पसंद किया जा चुका है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों एक लोकप्रिय मॉन्ट्रियल रेस्तरां में भोजन कर रहे थे, जिसे लिवरपूल हाउस कहा जाता है, और यह अपने सी फूड और ड्रिंक्स के लिए प्रसिद्ध है. रेस्तरां ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया है कि यह सही है "जिन-टॉनिक से शराबोर शाम के लिए', हालांकि यहां इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि क्या दोनों राजनेताओं ने यहां शराब पी, या फिर इन दोनों के बीच किस बात पर चर्चा हुई होगी.
ट्विटर पर चली अटकलबाज़ी!So much awesome sitting at one table! 👍
— DJ Spin (@Turntablez) June 7, 2017
I'd just want to sit at the table and listen. Must have been an amazing conversation.
— Jim Pyre (@JimPyre) June 7, 2017
^ 'Memories, light the corners of my mind
— Maggie Jordan: (@MaggieJordanACN) June 7, 2017
Misty water-colored memories, of the way we were' pic.twitter.com/5sBsG196sN
#Trudeau 🇨🇦❤ 🇺🇸 #Obama pic.twitter.com/msxzJpLEBg
— Tania (@Mommy2JandB) June 7, 2017
The only thing that could make this cooler is if @EmmanuelMacron walked out of kitchen carrying 3 beers!
— Brent Thacker (@brentdthacker) June 7, 2017
its like obama and trudeau saw all the memes and said "let's do dinner, for the fandom"
— Oliver Willis (@owillis) June 7, 2017