scorecardresearch
 

बराक ओबामा की गर्दन तक पहुंच गए इस ब्रिटिश कारोबारी के हाथ!

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पद त्यागने के बाद अब अपनी छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. आज कल ओबामा ब्रिटेन के वर्जिन आईलैंड में उद्यमी रिचर्ड ब्रैनसन के साथ वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं.

Advertisement
X
छुट्टियां मना रहे हैं बराक ओबामा
छुट्टियां मना रहे हैं बराक ओबामा

Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पद त्यागने के बाद अब अपनी छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. आज कल ओबामा ब्रिटेन के वर्जिन आईलैंड में उद्यमी रिचर्ड ब्रैनसन के साथ वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं.

रिचर्ड ने दी ओबामा को चुनौती
रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा कि वर्जिन आईलैंड में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी करना उनके लिए गर्व की बात है. जब ओबामा ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स और सर्फिंग में उनकी दिलचस्पी है और पिछले 8 वर्षों में उन्हें इसका मौका नहीं मिला, तो ब्रैनसन ने उनको खेल से जुड़ी एक चुनौती भी दी.

ब्रैनसन ने बताया, 'जब बराक ओबामा राष्ट्रपति बनने के ठीक पहले मोस्किटो आईलैंड गए थे, तब उन्होंने हवाई के खतरनाक ब्रेक पर सर्फिंग की थी. तब उनकी सुरक्षा टीम के प्रमुख ने कहा था कि आने वाले आठ वर्षों के लिए ये उनकी आखिरी सर्फिंग है.'

Advertisement

रिचर्ड से जीत गए ओबामा
रिचर्ड ब्रैनसन ने ओबामा को काइट सर्फिंग सिखाई और सी लेग का इस्तेमाल करना बताया. इसके बाद दोनों दोस्ताना प्रतिस्पर्धा में लग गए. रिचर्ड ब्रैनसन ने बताया कि इस दौरान ओबामा और वो कई बार गिरें, लेकिन दोनों ने कोशिश नहीं छोड़ी. ब्रैनसन ने ओबामा की जीत को सराहा और दोनों ने जमकर मस्ती की.

Advertisement
Advertisement