scorecardresearch
 

अश्वेत किशोर की हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन, ओबामा ने की शांति की अपील

एक निहत्थे अश्वेत किशोर को गोली मारने वाले व्यक्ति को बरी किए जाने के विरोध में नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं और लोगों के तीव्र प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनसे संयम बरतने और शांत रहने की अपील की है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

एक निहत्थे अश्वेत किशोर को गोली मारने वाले व्यक्ति को बरी किए जाने के विरोध में नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं और लोगों के तीव्र प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनसे संयम बरतने और शांत रहने की अपील की है.

Advertisement

फ्लोरिडा की एक ज्यूरी ने शनिवार को अपने फैसले में कहा कि वाचमैन जॉर्ज जिमेरमेन अश्वेत किशोर ट्रैवॉन मार्टिन की हत्या का दोषी नहीं है. 29 वर्षीय जिमेरमेन के खिलाफ नस्लीय हत्या के आरोप में मुकदमा चला था. उस पर आरोप था कि सैनफोर्ड शहर में 26 फरवरी 2012 की रात को बारिश के दौरान उसकी 17 वर्षीय मार्टिन के साथ किसी बात पर तूतू-मैंमैं हो गई थी जिसके बाद उसने मार्टिन को गोली मार दी थी.

सुनवाई के दौरान दो तरह की राय जाहिर की गई. एक में कहा गया कि जिमेरमेन ने आत्मरक्षा में मार्टिन पर गोली चलाई. दूसरी में कहा गया कि जिमेरमेन ने नस्लीय कारण के चलते मार्टिन को मारा. श्वेत पिता की संतान जिमेरमेन की मां पेरू की हैं.

उसकी रिहाई के फैसले के विरोध में सैन फ्रांसिस्को, फिलाडेल्फिया, शिकागो, वॉशिंगटन और अटलांटा में प्रदर्शन हुए. ज्यादातर प्रदर्शन शांतिपूर्ण थे, न्यूयॉर्क में रविवार को प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हाथों में तख्तियां ली थीं जिन पर लिखा था ‘नस्लीय हत्यारों को जेल में बंद किया जाए.’

Advertisement

26 फरवरी 2012 की रात जब जिमेरमेन ने मार्टिन को गोली मारी थी, तब मार्टिन ने हुड वाली टी-शर्ट ही पहनी थी. मैनहैटन में एक प्रदर्शनकारी ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था, ‘मैं अश्वेत हूं, कृपया मुझे मत मारिए.’ बहरहाल, अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से संयम बरतने, शांति बनाए रखने और मुकदमे के फैसले को स्वीकार करने की अपील की है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां कानून का शासन है और फैसला ज्यूरी ने सुनाया है. मैं हर अमेरिकी से उन दोनों अभिभावकों की ओर से किए गए शांति बनाए रखने के आह्वान का सम्मान करने के लिए कहता हूं जिन्होंने अपने युवा बेटे को खोया है.’ कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में प्रदर्शनकारियों ने कुछ कारों के शीशे तोड़ दिये और उन पर पेंट स्प्रे कर दिया. इससे पहले मार्टिन के बारे में ओबामा ने कहा था कि अगर उनका कोई बेटा होता तो वह मार्टिन जैसा ही दिखता.

Advertisement
Advertisement