अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मंगलवार को स्वास्थ्य सुधार पर भाषण दे रहे थे कि तभी उनके पीछे खड़ी एक गर्भवती महिला को चक्कर आ गया. लेकिन इससे पहले कि महिला गश खाकर गिरती, ओबामा ने खुद उन्हें सहारा देकर थाम लिया. इसके बाद ओबामा ने मजाक में कहा, 'जब मैं बहुत देर तक बोलता हूं तो ऐसा होता है.'
ओबामा करीब 25 मिनट से भाषण दे रहे थे और एलिसन नाम की प्रेग्नेंट महिला को बेहोशी सी छाने लगी, लेकिन राष्ट्रपति और वहां मौजूद लोगों ने उसे गिरने से बचा लिया. ओबामा ने महिला से कहा, 'मैंने आपको पकड़ लिया है. आप ठीक हैं.' इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया और भीड़ ने ओबामा के लिए तालियां बजाईं.
कुछ घंटों बाद महिला ने एक चैनल को बताया कि वे अब ठीक हैं और उन्हें लगता है कि डीहाइड्रेशन की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने कहा, 'मैं 20 हफ्तों से प्रेग्नेंट हूं और मैंने सुबह ज्यादा पानी नहीं पिया था क्योंकि मैं ओबामा के भाषण के दौरान बाथरूम नहीं जाना चाहती थी.'
एलिसन अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन की सदस्य हैं और उनका कहना है कि व्हाइट हाउस के कार्यक्रम में जाकर वो काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं. उनके मुताबिक, 'वहां जाना सम्मान की बात है, लेकिन मैं बीच में ही बेहोश हो गई और इस बात का मुझे बेहद दुख है.'