scorecardresearch
 

बेटी को कॉलेज छोड़ते हुए ओबामा हुए भावुक, कहा- ओपन हार्ट सर्जरी जैसा था पल

बीयू बिडेन फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए बराक ओबामा ने बताया कि जिनकी भी बेटियां होती हैं, उन्हें पता चलता है कि वह काफी जल्दी बड़ी हो जाती हैं. मैं जोई और जिल बिडेन को बता रहा था कि जब मैंने मालिया को कॉलेज छोड़ा तो ऐसा लगा कि मैं ओपन हार्ट सर्जरी करवा रहा हूं और मैं इस बात के लिए प्राउड महसूस करता हूं कि मैं उसके सामने रोया नहीं. हालांकि उसे छोड़कर वापस आते समय मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया.

Advertisement
X
बराक ओबाम और मालिया
बराक ओबाम और मालिया

Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को न सिर्फ एक बेहतर राष्ट्रपति के तौर पर बल्कि एक बेहतर पिता के रूप में जाना जाता रहा है. अपनी बेटियों के लिए वे हमेशा स्टैंड लेते दिखें हैं. वहीं इस बार बराक ओबामा का एक और कोमल पक्ष लोगों के सामने आया. बराक ओबामा ने शेयर किया कि अपनी बेटी मालिया को हॉर्वड के दरवाजे पर छोड़ते हुए वे काफी भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे.

बीयू बिडेन फाउंडेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए बराक ओबामा ने बताया कि जिनकी भी बेटियां होती हैं, उन्हें पता चलता है कि वह काफी जल्दी बड़ी हो जाती हैं. मैं जोई और जिल बिडेन को बता रहा था कि जब मैंने मालिया को कॉलेज छोड़ा तो ऐसा लगा कि मैं ओपन हार्ट सर्जरी करवा रहा हूं और मैं इस बात के लिए प्राउड महसूस करता हूं कि मैं उसके सामने रोया नहीं. हालांकि उसे छोड़कर वापस आते समय मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया.

Advertisement

बराक ओबामा यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि वह इस बात को मरते दम तक याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही हमने काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन जीवन के अंतिम दिनों में वही बातें याद रह पाती है जिसमें अपने बच्चों की खुशियां शामिल होती है.

दोनों बेटी से करते हैं बेइंतहा प्यार

आपको बता दें कि बराक और मिशेल ओबामा अपनी दोनों बेटियों से बेइंतहा प्यार करते हैं. जहां मालिया ने हॉर्वड में दाखिला लिया है. वहीं साशा अभी हाई स्कूल में हैं. साशा उस समय खबरों में आईं थीं जब उन्हें एक रेस्ट्रोरेंट में काम करते हुए पाया गया था. बराक ओबामा जब राष्ट्रपति थे, उसी दौरान उनकी बेटी साशा ओबामा वॉइट हाउस के ऐशो आराम को छोड़कर एक रेस्ट्रोरेंट में काम कर रही थी. 15 साल की साशा गर्मी की छुट्टियों में मैसाचुसेट्स के मार्था वाइनयार्ड में एक रेस्ट्रोरेंट में काम कर रही थी. ओबामा ने भी विदाई भाषण में कहा था कि उन्हें साशा और मालिया के पिता होने पर गर्व है.

Advertisement
Advertisement