scorecardresearch
 

ओबामा ने यूक्रेन संकट को लेकर रूस पर लगाए नए प्रतिबंध

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जिनमें मुख्य तौर पर उसकी अर्थव्यवस्था, व्यक्तियों और एक बैंक को निशाना बनाया गया है.

Advertisement
X

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई की प्रतिक्रिया में रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जिनमें मुख्य तौर पर उसकी अर्थव्यवस्था, व्यक्तियों और एक बैंक को निशाना बनाया गया है.

Advertisement

ओबामा ने इस संबंध में एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही पल बाद व्हाइट हाउस में पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने समुचित संसाधनों एवं प्रभाव वाले कई उन अन्य व्यक्तियों पर आज प्रतिबंध लगाए, जिन्होंने रूसी नेतृत्व को साजोसमान से सहयोग मुहैया कराया. इसी के साथ एक बैंक पर भी प्रतिबंध लगाया गया, जिसने इन व्यक्तियों को साजोसामान से सहयोग मुहैया कराया.

उन्होंने कहा कि अब हम वे कदम उठा रहे हैं जो रूस द्वारा क्रीमिया में की गई कार्रवाई की प्रतिक्रिया के अंग हैं. इसी के साथ दुनिया भीषण चिंता के साथ देख रही है क्योंकि रूस ने अपनी सेना को इस तरह से तैनात कर दिया है कि दक्षिणी एवं पूर्वी यूक्रेन में और घुसपैठ हो सकती है.

ओबामा ने कहा कि इसी कारण से अमेरिका अपने यूरोपीय भागीदारों के साथ करीबी से मिलकर काम कर रहा है ताकि यदि रूस स्थिति को बिगाड़ना जारी रखता है तो अधिक कठोर कदम उठाए जा सकें.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इसी प्रक्रिया के तहत उन्होंने एक नए सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इस आदेश के कारण प्रशासन को न केवल व्यक्ति बल्कि रूस की अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार मिल जाएगा.

Advertisement
Advertisement