scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने सैन्य जोड़े के अरमानों पर पानी फेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की छुट्टियों ने एक सैन्य जोड़े के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है. इसे जोड़े की योजना हवाई में शादी करने की थी, लेकिन बराक ओबामा के गोल्फ के शौक ने ऐसा होने नहीं दिया. दरअसल, संयोग से यह ओबामा का वेकेशन स्पॉट था और रविवार को जिस जगह शादी होनी थी, वहीं ओबामा को गोल्फ खेलना था.

Advertisement
X
बराक ओबामा की फाइल फोटो
बराक ओबामा की फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की छुट्टियों ने एक सैन्य जोड़े के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है. इसे जोड़े की योजना हवाई में शादी करने की थी, लेकिन बराक ओबामा के गोल्फ के शौक ने ऐसा होने नहीं दिया. दरअसल, संयोग से यह ओबामा का वेकेशन स्पॉट था और रविवार को जिस जगह शादी होनी थी, वहीं ओबामा को गोल्फ खेलना था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नैटली हैमल और एडवर्ड मैल्यु हवाई में आर्मी कप्तान हैं. दोनों रविवार 28 दिसंबर को कैनयोही क्लिपर गोल्फ कोर्स में सात फेरे लेने वाले थे. यह एक मिलिट्री कोर्स है और समुद्र के किनारे हैं. लेकिन बाद में उन्हें खबर दी गई कि राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दोस्तों के साथ वहीं गोल्फ खेलने आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें शादी की जगह बदलनी होगी.

हैमल की बहन मैककौनेल कहती हैं, 'दोनों ने अपनी शादी के लिए खूब सारी तैयारियां की थी. दोनों 2011 में जमर्नी में मिले थे. खबर मिलने के बाद शादी की जगह को बदल दिया गया. हालांकि यह नजदीक ही था इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई. हां, इस बहाने मेहमानों को राष्ट्रपति ओबामा की एक झलक भी देखने को मिली.' बताया जाता है कि ओबामा ने एडवर्ड को फोनकर शादी की योजना में बाधा डालने के लिए माफी मांगी.

Advertisement

गौरतलब है कि राष्ट्रपति जब कभी इस तरह के किसी कार्यक्रम के लिए जाते हैं तो इसकी सार्वजनिक घोषणा नहीं की जाती है. ऐसे इवेंट को गुप्त रखा जाता है. क्योंकि इस तरह के कार्यक्रम औपचारिक नहीं होते.

Advertisement
Advertisement