अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुनानक देव की जयंती के मौके पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार गुरुनानक देव के 'शाश्वत उपदेशों’ को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर है.
ओबामा ने एक बयान में कहा, 'मैं अमेरिका और दुनिया भर के अपने सभी सिख मित्रों को शुभकामनाएं देता हूं जो इस सप्ताहांत में सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देवजी की जयंती मनाएंगे.' उन्होंने कहा, 'यह पवित्र समय गुरुनानक के शाश्वत उपदेशों एवं सिद्धांतों को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर है जो सिख धर्म की बुनियाद हैं और जिनमें सभी इंसानों के बीच समानता, विभिन्न समाजों में बहुलतावाद और एक दूसरे के प्रति हमारा विश्वास शामिल है.'
ओबामा ने कहा, 'हम बहुत सारे सिख-अमेरिकियों के एहसानमंद हैं जिन्होंने अपना जीवन इन मूल्यों को समर्पित कर दिया और हमारे देश को समृद्ध किया, हमें बताया कि ये मूल्य ना केवल सिख धर्म की बुनियाद हैं बल्कि हम अमेरिकियों के लिए भी महत्व रखते हैं.' अमेरिका में रहने वाले सिख समुदाय ने ओबामा की शुभकामनाओं का स्वागत किया है.
'सिख काउंसिल ऑन रिलीजन एंड एजुकेशन’ के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने कहा 'हम इस शुभ अवसर पर राष्ट्रपति की ओर से दी गई इन शुभकामनाओं का स्वागत करते हैं. उन्होंने और उनके प्रशासन ने सिखों तथा उनके धार्मिक नजरिये के प्रति खास सम्मान दर्शाया है.'
सिंह ने कहा 'राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी शुभकामनाओं में गुरुनानक देव के उपदेशों और इस महान देश के आधारभूत सिद्धातों के समागम को रेखांकित किया है.' उन्होंने कहा 'पूरे विश्व के लिए गुरुनानक जी के विचारों का केंद्र बिन्दु समानता, बहुपक्षवाद और करूणा रहे हैं और हमने देखा है कि राष्ट्रपति ने बीते 5 साल में अपने प्रशासन के दौरान इन सिद्धातों पर अमल करने की पूरी कोशिश की है.'