अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आगामी कुछ महीनों में अमेरिका जाने की उम्मीद है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी उपविदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने अपने हालिया दौरे में ओबामा की तरफ से मनमोहन को आमंत्रण दिया था. सूत्रों ने बताया कि मनमोहन ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वह वाशिंगटन जाएंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का वाशिंगटन दौरा उस वक्त हो सकता है जब वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने न्यूयार्क जाएंगे. ओबामा के कार्यकाल में मनमोहन की अमेरिका की यह दूसरी द्विपक्षीय यात्रा होगी.