scorecardresearch
 

चीन के अखबार के मुताबिक 'नीच' नेता हैं ओबामा, छह साल में किया घटिया काम'

चीन के अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को 'नीच' नेता कहा है. ओबामा के चीन दौरे से पहले छपे संपादकीय में कहा गया है कि ओबामा ने अपने अब तक के छह साल के कार्यकाल में 'बेकार' और 'नीरस' काम किए हैं .

Advertisement
X
बराक ओबामा की फाइल फोटो
बराक ओबामा की फाइल फोटो

चीन के अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को 'नीच' नेता कहा है. ओबामा के चीन दौरे से पहले छपे संपादकीय में कहा गया है कि ओबामा ने अपने अब तक के छह साल के कार्यकाल में 'बेकार' और 'नीरस' काम किए हैं.

Advertisement

अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन की जीत के साथ ओबामा की मुश्किल बढ़ती दिख रही है. इसी का सहारा लेते हुए चीनी मीडिया ने उनपर निशाना साधा है. साल 2008 में बराक ओबामा के चुनाव प्रचार का हवाला देते हुए कहा गया है,' ओबामा हमेशा 'यस वी कैन' का नारा देते हैं. इससे वहां की जनता उनसे उम्मीदें लगा कर बैठी है. लेकिन उन्होंने 'घटिया' काम किया है. उन पर भरोसा करने वालों को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है'. संपादकीय में यह भी दावा किया गया है कि अमेरिका की जनता उनकी घिसी-पिटी बातों से थक चुकी है.

ओबामा की विदेश नीति पर हमला करते हुए 'ग्लोबल टाइम्स' ने कहा है कि 'भले ही इराक और अफगानिस्तान से अमेरिकी आर्मी वापस ले ली गई है. लेकिन वहां शांति नहीं बची है. ओसामा बिन लादेन ओबामा के कार्यकाल में मारा गया. लेकिन मिडिल ईस्ट में इस्लामिक स्टेट का जन्म भी इसी दौरान हुआ है'.

Advertisement

ओबामा की आड़ में चीन ने अमेरिकी व्यवस्था पर भी तंज कसा है. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि जॉर्ज बुश जिन्होंने सबकुछ करने को जोखिम उठाया और ओबामा जिन्होंने कुछ भी नहीं किया, दोनों अलग-अलग पार्टियों से ताल्लुक रखते हैं लेकिन दोनों का हश्र एक जैसा ही हुआ. 'क्या यह इनकी समस्या है या फिर यह मसला पूरे अमेरिकी व्यावस्था का है?'

'अमेरिका इतना सुस्त है कि वहां सुधार संभव नहीं है'. संपादकीय के अंत में यह भी दावा किया गया है कि चीन के विकास के साथ अमेरिका के बारे में समझ भी विकसित हो रही है.

'ग्लोबल टाइम्स' चीन की सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी का अखबार है. यही वजह है कि ओबामा पर हुए इस हमले को चीनी सरकार की करतूत मानी जा रही है. सोमवार से बराक ओबामा चीन की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे. वह वहां होने वाली एपेक की शिखर वार्ता में शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement