व्हाइट हाउस ने कहा कि बराक ओबामा राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में भारत अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने को लेकर आशान्वित हैं.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत न केवल क्षेत्र में बल्कि विश्व में एक अति महत्वपूर्ण देश है और (अमेरिका के) राष्ट्रपति अपने इस संबंध को बढ़ाने तथा इस क्षेत्र में दुनिया में साझे लक्ष्यों के लिए साथ मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हैं.
एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि मैं समझता हूं कि आप यह उम्मीद कर सकते हैं कि अपने दूसरे कार्यकाल में वह इसे सफलता समझेंगे यदि मौजूदा द्विपक्षीय संबंध उनके दूसरे कार्यकाल में और भी प्रगाढ़ हो जाते हैं.