scorecardresearch
 

'मैं चुप नहीं रहूंगी...', कमला हैरिस ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से गाजा में युद्ध समाप्त करने का आग्रह किया

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर देखी जा रहीं हैरिस ने कहा, 'कई मामलों में दूसरी, तीसरी या चौथी बार विस्थापित होने के बाद सुरक्षा के लिए भाग रहे हताश, भूखे लोगों और मृत बच्चों की तस्वीरें हैं.

Advertisement
X
कमला हैरिस
कमला हैरिस

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हमास के साथ जल्द युद्धविराम समझौता करने और गाजा में विनाशकारी युद्ध 'स्थायी रूप से समाप्त' करने का आग्रह किया है. फलस्तीनी क्षेत्र में हताहतों की संख्या बढ़ने और मानवीय संकट गहराने के बीच हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय 'व्हाइट हाउस' परिसर में हैरिस और नेतन्याहू की मुलाकात हुई.

Advertisement

मुलाकात के बाद उपराष्ट्रपति ने कहा, 'इजराइल को अपना बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा किस तरीके से करता है, यह मायने रखता है. पिछले नौ महीनों में गाजा में जो कुछ हुआ है वह विनाशकारी है.'

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर देखी जा रहीं हैरिस ने कहा, 'कई मामलों में दूसरी, तीसरी या चौथी बार विस्थापित होने के बाद सुरक्षा के लिए भाग रहे हताश, भूखे लोगों और मृत बच्चों की तस्वीरें हैं. हम इन त्रासदियों के सामने आंखें नहीं मूंद सकते. मैं चुप नहीं रहूंगी.' हैरिस ने द्वि-राष्ट्र समाधान की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

इससे पहले गुरुवार को नेतन्याहू ने राष्ट्रपति जो. बाइडन से मुलाकात की. 'व्हाइट हाउस' में नेतन्याहू ने मुलाकात से एक दिन पहले कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को संबोधित करते हुए हमास के खिलाफ 'पूर्ण जीत' का संकल्प जताया. इस दौरान, हजारों फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. युद्ध के नौवें महीने में पहुंचने के साथ नेतन्याहू पर इजराइल-गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

हैरिस ने कहा, 'मैंने यह कई बार कहा है, लेकिन इसे दोहराना जरूरी है. इजराइल को अपना बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा किस तरीके से करता है, यह मायने रखता है. हमास एक क्रूर आतंकवादी संगठन है. हमास ने सात अक्टूबर को 44 अमेरिकियों सहित 1,200 निर्दोष लोगों की हत्या कर इस युद्ध की शुरुआत की.'

उन्होंने कहा, 'हमास ने यौन हिंसा के भयानक कृत्य किए हैं और 250 लोगों को बंधक बनाया. ऐसे अमेरिकी नागरिक हैं जो गाजा में बंदी बने हुए हैं.' उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने नेतन्याहू के साथ अपनी बैठक के दौरान गाजा में बड़ी संख्या में निर्दोष आम नागरिकों की मौत होने समेत मानवीय पीड़ा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की. 

उन्होंने कहा, 'मैंने वहां की भयावह मानवीय स्थिति के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है. वहां 20 लाख से अधिक लोग खाद्य असुरक्षा और पांच लाख लोग गंभीर स्तर की खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं. पिछले नौ महीने में गाजा में जो कुछ हुआ है, वह विनाशकारी है.'

हैरिस ने कहा कि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते को लेकर वार्ता जारी है. उन्होंने कहा कि समझौते के पहले चरण में पूर्ण युद्धविराम होगा, जिसके तहत गाजा के आबादी वाले केंद्रों से इजराइली सेना की वापसी होगी और दूसरे चरण में इजराइली सेना गाजा से पूरी तरह से पीछे हट जाएगी तथा इससे शत्रुता का स्थायी अंत होगा.

Advertisement

बराक और मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन किया है. शुक्रवार की सुबह एक वीडियो में ओबामा दंपत्ति और कमला हैरिस के बीच हुई फोन कॉल का जिक्र सामने आया. राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने के कुछ दिन बाद ओबामा ने हैरिस का समर्थन किया. इससे रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनकी चुनौती और मजबूत होगी.

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने हैरिस से कहा, 'मिशेल और मुझे आपका समर्थन करने पर बहुत गर्व है और हम आपको इस चुनाव में जीत दिलाने और ‘ओवल ऑफिस’ (राष्ट्रपति कार्यालय) तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.'

मिशेल ओबामा ने कहा, 'मुझे आप (कमला हैरिस) पर गर्व है. यह ऐतिहासिक होने जा रहा है.' हैरिस ने समर्थन और उनकी दोस्ती के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, 'आप दोनों का धन्यवाद. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. हम इसके साथ कुछ बेहतर करने जा रहे हैं.'

राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का अनुमोदन किया था.

Advertisement

बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेता हैरिस के समर्थन में तत्काल खड़े हो गए. अमेरिका में इस साल पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित हैं. बाइडन के राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद बराक ओबामा के शुरुआती बयान में हैरिस का जिक्र नहीं किया गया था. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था, 'मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी की ओर से एक उत्कृष्ट उम्मीदवार उभर कर सामने आएगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement