अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नवम्बर में हुए चुनाव में बराक ओबामा को आधिकारिक रूप से विजेता घोषित किया गया.
कांग्रेस के संयुक्त सत्र में इलेक्टोरल कॉलेज के मतों का मिलान और प्रमाणीकरण किया गया. ओबामा और उपराष्ट्रपति जो. बाइडेन को जहां 332 इलेक्टोरल कॉलेज मत मिले, वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी और उनके सहयोगी पॉल रेयान को 206 मत मिले. यह राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया का औपचारिक समापन था.
छह नवम्बर के चुनाव के बाद इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों ने दिसंबर में अपने-अपने राज्यों में बैठक की और अपने उम्मीदवार के लिए मतदान किया तथा परिणाम अमेरिकी कांग्रेस को भेजे. यह सिर्फ औपचारिकता थी, इसलिए संयुक्त सत्र के दौरान ज्यादातर सदस्य उपस्थित नहीं थे.