scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने लिया स्कूलों में नरसंहार रोकने का का संकल्प

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले सप्ताह एक प्राथमिक स्कूल में घटी नरसंहार की घटना के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात के दौरान इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने का संकल्प लिया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले सप्ताह एक प्राथमिक स्कूल में घटी नरसंहार की घटना के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात के दौरान इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने का संकल्प लिया.

Advertisement

ज्ञात हो कि न्यूयार्क सिटी से लगभग 60 मील उत्तर कनेक्टिकट के न्यू टाउन में सैंडी हुक एलमेंट्री में शुक्रवार सुबह हुई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे, जिसमें 20 बच्चे शामिल थे और उनकी उम्र छह-सात वर्ष थी. इसके बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली थी.

ओबामा ने रविवार रात दिवंगतों के प्रति शोक जताते हुए उन्हें 'सुंदर छोटे शिशु' कहा और खेद प्रकट किया कि 'एक देश के रूप में हम इस तरह की घटनाओं का कई बार सामना कर चुके हैं.' इसके साथ ही ओबामा ने भविष्य में इस तरह के जघन्य कृत्यों को रोकने के लिए अपने पद का उपयोग करने का संकल्प लिया. न्यूटाउन में दिवंगतों के परिजनों को सम्बोधित करते हुए ओबामा ने कहा, 'आने वाले सप्ताहों में मैं अपने नागरिकों को, कानून प्रवर्तन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस तरह की त्रासदियों पर रोक लगाने को लक्षित एक प्रयास से जोड़ने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग करूंगा. क्योंकि हमारे पास चाहे जो भी विकल्प हों, हम इस तरह की नियमित घटनाओं को बर्दाश्त नहीं कर सकते.'

Advertisement

न्यूटाउन में ओबामा ने अपनी इस टिप्पणी के जरिए चौथी बार शोक संतप्त समुदाय को ढांढ़स बंधाया. इस बीच सूत्रों के अनुसार, कनेक्टिकट राज्य पुलिस के लेफ्टिनेंट जे. पॉल वेंस ने रविवार को कहा कि एडम लेंजा (20) की हत्यारे के रूप में पहचान कर ली गई है. पुलिस प्रवक्ता ने यह भी खुलासा किया कि हमलावर की मां, नैंसी लेंजा को न्यूटाउन स्थित उसके घर में मृत पाया गया. उसके शरीर पर गोलियों के कई जख्म थे. वह अपने बेटे के साथ इस घर में रहती थी.

Advertisement
Advertisement