इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ वैश्विक संगठन बनाने के अपने प्रयास के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट को फोन कर युद्धग्रस्त देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.
ओबामा ने उत्तरी इराक में हवाई मार्ग के जरिए मानवीय सहायता में योगदान के लिए एबोट का धन्यवाद व्यक्त किया. व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं ने इराक में मानवीय स्थिति और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट (आईएसआईएल) की ओर से इराक तथा वृहत क्षेत्र के लिए उत्पन्न खतरे को लेकर चर्चा की.
ओबामा ने रेखांकित किया कि आईएसआईएल के मुद्दे और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं पर ऑस्ट्रेलिया के साथ अमेरिका करीबी समन्वय जारी रखेगा.