अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब अकेले होते हैं तो क्या करते हैं? वह आइने के सामने अजीबोगरीब चेहरे बनाते हैं, चश्मा लगाकर अपनी सूरत निहारते हैं, भाषण की रिहर्सल करते हैं तो कभी सेल्फी स्टिक लगाकर अपनी तस्वीरें लेते हैं और दूध में डुबोकर बिस्किट खाने की कोशिश करते हैं.
Things everybody does but doesn’t talk about, featuring President Obama http://t.co/Kd6qUbauxm pic.twitter.com/6nYMfeKDXv
— BuzzFeed (@BuzzFeed) February 12, 2015
इंटरनेट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक फनी वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में ओबामा जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थकेयर पॉलिसी के लिए युवाओं को आकर्षित करने के मकसद से यह वीडियो बनाया गया है. ओबामा ने इसे न्यूज-पॉप कल्चर वेबसाइट 'बजफीड' के लिए रिकॉर्ड किया है. 'बजफीड वीडियो' ने इसे फेसबुक पर शेयर किया. खबर लिखे जाने तक फेसबुक पर इसे करीब 2 लाख 90 हजार लोग शेयर कर चुके थे.
"YOLO man!"
Find out why President Obama has a selfie stick—and #GetCovered by February 15: http://t.co/edMm32q3mA pic.twitter.com/VqzhrcrA7I
— The White House (@WhiteHouse) February 12, 2015
वीडियो में ओबामा एक तरह से खुद पर ही व्यंग्य करते दिख रहे हैं. इसे टाइटल दिया गया है, 'चीजें जो हर कोई करता है, पर उनके बारे में बात नहीं करता.' व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी यह लिंक शेयर किया गया है. देखें वीडियो