scorecardresearch
 

ओबामा बोले- हिलेरी के हाथों में ही अमेरिका सुरक्षि‍त, देश को बर्बाद कर देंगे ट्रंप

फिलाडेल्फिया में आयोजित कन्वेंशन में उन्होंने कहा कि हिलेरी के हाथों में ही अमेरिका सुरक्षित है. वह देश चलाने में सक्षम हैं. लेकिन डोनाल्ड के पास देश के लिए कोई प्लान नहीं है.

Advertisement
X
अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन
अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को व्हाइट हाउस की रेस में शामिल डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए जोरदार आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि हिलेरी में अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी.

फिलाडेल्फिया में आयोजित कन्वेंशन में उन्होंने कहा कि हिलेरी के हाथों में ही अमेरिका सुरक्षित है. वह देश चलाने में सक्षम हैं. लेकिन डोनाल्ड के पास देश के लिए कोई प्लान नहीं है.

'ट्रंप के आने से अमेरिका की साख को खतरा'
बराक ओबामा ने कहा, 'इस पर अब तक कोई भी इतना पढ़ा लिखा शख्स नहीं रहा, जितनी हिलेरी क्लिंटन हैं.' उन्होंने कहा ट्रंप के आने से अमेरिका में विदेशियों का गैरकानूनी प्रवेश बढ़ेगा और देश आतंकवाद से जूझेगा. इससे दुनिया भर में इसकी साख को खतरा है.

Advertisement

ओबामा ने गिनाईं उपलब्धियां
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने लगातार दो कार्यकालों की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि विरोधी चाहे जितनी कोशिश कर लें, हिलेरी अपने रास्ते पर अड़ी रहने वाली महिला हैं और अमेरिका के हित के लिए काम करेंगी.

Advertisement
Advertisement