scorecardresearch
 

ओबामा ने रक्षा बजट पर किए दस्तखत, पाकिस्तान को मिलेंगे एक अरब डॉलर

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रमुख रक्षा नीति विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसमें युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनाओं की मदद में पाकिस्तान की सेना की ओर से किए गए खर्च के लिये पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का अनुदान दिया गया है.

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रमुख रक्षा नीति विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसमें युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनाओं की मदद में पाकिस्तान की सेना की ओर से किए गए खर्च के लिये पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का अनुदान दिया गया है.

Advertisement

राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून, वित्त वर्ष 2015 पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने शुक्रवार को हस्ताक्षर कर दिए. रक्षा क्षेत्र के लिए अमेरिका का कुल बजट 578 अरब डॉलर है, जिसमें पाकिस्तान को गठबंधन सहायता कोष के तहत एक अरब डॉलर की राशि देने का प्रावधान है. अफगानिस्तान में युद्ध के समय पाकिस्तानी सैनिकों ने अमेरिका की मदद की थी.

गठबंधन सहायता कोष सेना को दिये जाने वाला सैन्य अनुदान नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान सैनिकों की ओर से अमेरिकी सेना को दी गई मदद पर हुए खर्च का पुनर्भुगतान है.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement