अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को रविवार को आधिकारिक रूप से उनके दूसरे 4 वर्ष के कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में देश के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जॉन राबर्ट्स द्वारा शपथ दिलायी गई.
व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में अपने परिवार, मित्र और कर्मचारियों से घिरे ओबामा ने इस मौके के लिए विशेष रूप से चयनित ऐतिहासिक रॉबिंसन परिवार की बाइबिल पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद के शपथ के लिए संविधान में लिखे गए 35 शब्द पढ़े.
बराक ओबामा ने कहा, ‘मैं बराक हुसैन ओबामा दृढ़तापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय का कामकाज ईमानदारी से निष्पादित करूंगा और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ अमेरिका के संविधान की रक्षा करने के साथ ही उसका संरक्षण और बचाव करूंगा.'
संविधान के अनुसार ओबामा का पहला कार्यकाल रविवार दोपहर में समाप्त हुआ. ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने बाइबिल को पकड़ रखा था जबकि उनकी बेटी मालिया उनकी बगल में खड़ी थी. राबिंसन परिवार की बाइबिल को इस मौके के लिए विशेष रूप से चुना गया था. यह बाइबिल मिशेल ओबामा के पिता फ्रेजर रॉबिनसन तृतीय ने अपनी मां लॉवॉन डिलोर्स रॉबिनसन को वर्ष 1958 में मातृदिवस के अवसर पर भेंट स्वरूप दी थी. लॉवॉन डिलोर्स रॉबिनसन मूडी बाइबिल इंस्टीट्यूट की बुकस्टोर की अफ्रीकी.अमेरिकी मूल की पहली महिला प्रबंधक थीं और वह बाइबिल का प्रयोग नियमित रूप से करती थीं.
अमेरिकी संविधान के 20वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति के कार्यकाल की शुरुआत चार मार्च से बदलकर 20 जनवरी कर दी गयी था. संशोधन के तहत नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी को दोपहर में शुरू होता है. हालांकि ऐतिहासिक रूप से शपथ ग्रहण समारोहों का आयोजन रविवार के दिन नहीं किया जाता है क्योंकि इस दिन अदालतें और अन्य सार्वजनिक संस्थान खुले नहीं रहते हैं.
इसके परिणामस्वरूप अमेरिका संविधान की आवश्यकताओं के अनुरूप ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बाइडेन को रविवार को आधिकारिक रूप से शपथ दिलायी गई लेकिन समारोहपूर्ण ढंग से शपथग्रहण समारोह सोमवार को अमेरिकी कांग्रेस भवन के वेस्ट स्टेप्स में आयोजित होगा.