दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा अपने काम में चाहे जितना बिजी हों, लेकिन परिवार को समय देना नहीं भूलते. ओबामा अपनी बेटी साशा और उसकी 2 सहेलियों के साथ एयर फोर्स वन में रवाना होते देखे गए.
ओबामा शुक्रवार रात अपनी बेटियों के साथ न्यूयॉर्क में थे और उन्होंने शनिवार के लिए भी पहले से ही कुछ स्पेशल प्लान किया होगा.
ओबामा कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनकी बेटियों के बिना वो बहुत अकेले हो जाएंगे. उनकी 17 साल की बेटी मालिया अपने लिए कॉलेज तलाश रही है. शुक्रवार को जब ओबामा ने अपनी 14 साल की बेटी साशा के साथ न्यूयॉर्क का वीकेंड प्लान बनाया, तो मालिया ने उन्हें वहीं ज्वाइन किया. मालिया कथित तौर पर एचबीओ टेलीविजन सीरीज 'गर्ल्स' के सेट पर कोई समर जॉब कर रही है.
इस ट्रिप से पहले ओबामा ने शुक्रवार शाम को ही एक फंडरेजर प्रोग्राम अटेंड किया. उसके बाद वो लड़कियों को डिनर के लिए ग्रीनविच विलेज के एक उम्दा रेट्रो इटैलियन-अमेरिकन रेस्टोरेंट 'कार्बोन' में ले गए.