scorecardresearch
 

IS के खि‍लाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी में ओबामा, कांग्रेस से की नए युद्ध अधि‍कारों की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस से अपील की है कि वह पश्चिम एशिया में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मंजूरी दे. बुधवार को ओबामा ने संकल्प जताया है कि वह आईएस संगठन को हराना चाहते हैं और वे हारने जा रहा हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस को संबोधि‍त करते अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा
कांग्रेस को संबोधि‍त करते अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस से अपील की है कि वह पश्चिम एशिया में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मंजूरी दे. बुधवार को ओबामा ने संकल्प जताया है कि वह आईएस संगठन को हराना चाहते हैं और वे हारने जा रहा हैं.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इराक और अफगानिस्तान को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर अमेरिका के जमीनी स्तर के बड़े युद्धक अभियानों की संभावना को खारिज कर दिया. व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा कि मेरा मानना है कि अमेरिका को वापस जमीनी स्तर पर एक और लंबे युद्ध में नहीं उलझना चाहिए. ओबामा ने कहा, 'वह इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि अमेरिका को किसी लंबे जमीनी युद्ध में नहीं उलझना चाहिए.'

हालांकि, ओबामा के ऐसा कहते के बाद कांग्रेस से जो शुरुआती प्रतिक्रिया आई, वह बंटी हुई थी और संशय की स्‍थि‍ति बन गई. रिपब्लिकन सदस्यों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि उन्होंने जमीनी स्तर पर युद्ध करने वाले बलों के लिए किसी भी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को नहीं चुना, जबकि डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा कि उन्होंने उनकी तैनाती कर देने के द्वार खोल दिए हैं.

Advertisement

ओबामा की इस अपील के बाद अमेरिकी कांग्रेस 13 वर्षों के बाद युद्ध अधिकारों पर किए जाने वाले मतदान की ओर बढ़ रही है. गौरतलब है कि ओबामा की यह अपील ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी प्रशासन ने कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी बंधक कायला मुलर (26) की हत्‍या कर दी.

Advertisement
Advertisement