अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के सभी मुख्यमंत्रियों से मिलने की इच्छा जाहिर की है. ओबामा ने ऐसा भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए कहा है.
अमेरिका ने इसके लिए एक 'चीफ मिनिस्टर कॉन्क्लेव' आयोजित करने का प्रस्ताव पेश किया है. ताकि भारतीय राज्यों और अमेरिकी प्राइवेट सेक्टर के बीच व्यापारिक रिश्तों को बढ़ावा दिया जा सके.
इस कॉन्क्लेव को इसलिए आयोजित किया जाएगा ताकि भारतीय राज्य यह बता सकें कि उनके साथ व्यापार करने का फायदा क्या है, साथ ही हाल के दिनों में भारत में आसानी से बिजनेस करने के लिए क्या बदलाव हुए हैं. इस संबंध में व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट जारी की है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि यह कॉन्क्लेव कब और कहां होगा.
इस मुद्दे पर अभी तक भारत ने अपनी राय जाहिर नहीं कि है, हालांकि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से इसके पक्ष में रहे हैं. भारत से कई मुख्यमंत्री निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से अमेरिका की यात्रा करते रहे हैं. लेकिन अभी भी इस प्रस्ताव को नई दिल्ली से हरी झंडी मिलना बाकी है.