अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे के दौरान आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे. इमरजेंसी के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने ओबामा के आगरा जाने के लिए प्लान बी तैयार कर लिया है. इस प्लान बी के मुताबिक, ओबामा को एक गुप्त सड़क रास्ते से आगरा ले जाया जाएगा. यह प्लान बी मौसम के बिगड़ने पर जेट विमान न उड़ पाने की स्थिति के लिए बनाया गया है.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, ओबामा के आगरा जाने के दौरान इस हाईवे को आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा. ओबामा की सुरक्षा के लिए हाईवे पर सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे. हालांकि ओबामा के भारत दौरे को लेकर पिछले एक हफ्ते से किसी भी सुरक्षा एजेंसी ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. लेकिन फिर भी ज्यादा सुरक्षा बरतते हुए सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं.
27 जनवरी को बंद रह सकता है यमुना एक्सप्रेस-वे
ओबामा
के आगरा जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इस रास्ते से ओबामा का आगरा
जाना प्लान बी में शामिल है. ऐसे में ओबामा के इस रास्ते से जाने पर इसे आम लोगों के लिए बंद किया जा सकता
है.
होटलों में नहीं होगी सीरिया, इराक और ईरान के पर्यटकों की एंट्री
सुरक्षा एजेंसियों ने ज्यादा कोताही
बरतते हुए आगरा के होटलों को हिदायत दी है कि सीरिया, इराक और ईरान के नागरिकों को होटल में एंट्री न दें.
ब्रिटिश, अमेरिका, इजराइल के नगारिकों से होटल मालिकों को सी-फॉर्म भरवाने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक,
आगरा में आने वाले पर्यटकों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की नजर रहेगी.
राजपथ पर 108 मिनट रहेंगे ओबामा
सूत्रों के मुताबिक, 26 जनवरी कार्यक्रम में
बराक ओबामा करीब 108 मिनट के लिए होंगे. ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ सुबह 9.57 बजे जनपथ पर
पहुंचेंगे और 11.45 तक रहेंगे. ओबामा के भारत दौरे का पूरा प्रोग्राम तैयार कर लिया गया है.
पाक को अमेरिकी की चेतावनी
अमेरिका
ओबामा की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. अमेरिका ने पाक को ओबामा के भारत दौरे से पहले आतंकी घटनाएं
रोकने की चेतावनी दी है.