scorecardresearch
 

किसी और महिला के नजदीक गए बराक ओबामा, तो मिशेल को आया गुस्सा

मिशेल ओबामा को जरा भी पसंद नहीं कि उनके पति अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा किसी और महिला के साथ ज्यादा कम्फर्टेबल हों या घुलें-मिलें. इन तस्वीरों को देखकर तो कम से कम यही कहा जाना चाहिए.

Advertisement
X
बराक ओबामा, हैले थॉर्निंग (बीच में) और डेविड कैमरन
बराक ओबामा, हैले थॉर्निंग (बीच में) और डेविड कैमरन

मिशेल ओबामा को जरा भी पसंद नहीं कि उनके पति अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा किसी और महिला के साथ ज्यादा कम्फर्टेबल हों या घुलें-मिलें. इन तस्वीरों को देखकर तो कम से कम यही कहा जाना चाहिए.

Advertisement

जोहानिसबर्ग में मंगलवार को नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया के तमाम देशों के शीर्ष नेता पहुंचे थे. बराक ओबामा भी अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ थे. ओबामा जिस जगह अपनी पत्नी के साथ बैठे थे, उनकी बगल में ही डेनिश प्रधानमंत्री हैले थॉर्निंग बैठी थीं. हैले के साथ बगल में बैठे थे इंग्लैंड के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन.

हैले, डेविड कैमरन और बराक ओबामा तीनों ने इस दौरान मोबाइल से एक फोटो लिया. तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि मोबाइल हैले थोर्निंग के हाथों में है और ओबामा भी मोबाइल को पकड़कर एडजस्ट कर रहे हैं. इसी तस्वीर में आप ये भी देख सकते हैं कि मिशेल ओबामा का चेहरे पर गुस्से का भाव है. मानो वे अपने पति को रोकना चाह रही हों लेकिन बड़े-बड़े लोगों की मौजूदगी में रोक न पा रही हों.

Advertisement


इस दूसरी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बराक ओबामा और हैले थॉर्निंग काफी हल्के-फुलके मूड में हैं और किसी बात पर हंस रहे हैं. ओबामा हैले के कंधे पर हाथ रखकर कुछ कह रहे हैं और मिसेज ओबामा उदास हैं. ऐसे में हमें एक गीत याद आ रहा है, "मधुबन में जो कान्हा किसी गोपी से मिले... राधा कैसे न जले". यहां मिसेज ओबामा की स्थिति भी राधा सी नजर आ रही है.


अब इस तीसरी तस्वीर पर ध्यान दें. मिशेल ओबामा अपनी बाजू चढ़ाकर शायद ओबामा साहब को ये कहना चाह रही हैं कि घर चलो, फिर बात करते हैं. शायद मन ही मन यह भी सोचा होगा कि बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे तो होंगे, पहले उनके पति हैं. शायद उन्होंने ओबामा को इशारों में ही इस बात का आभास करा भी दिया है, इसलिए बराक ओबामा भी अब हैले थॉर्निंग से नजरें हटा चुके हैं, हालांकि हैले अब ओबामा की तरफ देख रही हैं.


अब ये अंतिम तस्वीर पूरी कहानी साफ कर देती है. पहले हैले थॉर्निंग और बराक ओबामा एक साथ बैठे थे, लेकिन अब मिशेल ओबामा दोनों के बीच में आ गई हैं. इसके बाद भी मिसेज ओबामा नजर रख रही हैं कि हैले थॉर्निंग कहीं बराक ओबामा की तरफ ध्यान तो नहीं दे रहीं. वैसे इस तस्वीर से ये भी झलक रहा है कि बराक ओबामा स्थिति को भांपकर अब हैले की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि नेल्सन मंडेला को समर्पित यह कार्यक्रम जोहनिसबर्ग के सोकर स्टेडियम में आयोजित हुआ. मंडेला को श्रद्धांजलि देने यहां 90 देशों के मुखिया पहुंचे थे. इस स्टेडियम में 80 हजार लोग मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement