scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने भी कहा- Happy Diwali

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक वीडियो संदेश में दीपों और प्रकाश के पर्व दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
बराक ओबामा (फाइल फोटो)
बराक ओबामा (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक वीडियो संदेश में दीपों और प्रकाश के पर्व दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

ओबामा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने साल 2009 में पहली बार व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई थी. संदेश में उन्होंने वह पल याद किया, जब 2010 में भारत यात्रा के दौरान उन्होंने और उनकी पत्नी मिशेल ने मुंबई में दिवाली मनाई थी.

ओबामा ने संदेश में कहा, 'मुझे 2009 में व्हाइट हाउस में पहली बार दिवाली मनाने का गर्व है. तब से हम इस अवकाश को उन सुदृढ़ परंपराओं के सम्मान में मनाते हैं.'

ओबामा ने कहा, 'मुझे पता है कि मैं और मिशेल वह खूबसूरत समय कभी नहीं भूल सकते, जब हमने व्यंजनों, नृत्य और दोस्तों के साथ मुंबई में दिवाली मनाई थी.'

ओबामा ने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं यहां अमेरिका और पूरी दुनिया में प्रकाश के पर्व दिवाली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, 'हिंदुओं, जैनों, सिखों और बौद्धों के लिए दीया जलाना यह याद दिलाता है कि अंधेरे में अंतत: प्रकाश ही जीतता है. ज्ञान, अज्ञान को हराएगा और करुणा, निराशा को खत्म करेगी. दिवाली यह भी याद दिलाती है कि हम सभी को दूसरों की सेवा में समर्पित होकर विजय का हिस्सा बनना चाहिए. अगर हम एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता रखें और एक दूसरे को ऊंचा उठाने का प्रयास करें, तो हम उस उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ते रहेंगे, जो हम चाहतें हैं.'

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी विदेश विभाग में गुरुवार को ओबामा प्रशासन के वार्षिक दिवाली उत्सव की मेजबानी करेंगे. केरी और अमेरिका में भारतीय राजदूत एस. जयशंकर उसके बाद पारंपरिक तेल के दीपक जलाएंगे.

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement