सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की ब्रिटिश पत्नी अस्मा अल-असद ने तलाक के लिए अर्जी दी है. तुर्की और अरब मीडिया के मुताबिक अस्मा मॉस्को में खुश नहीं हैं और लंदन जाना चाहती हैं. बता दें कि विद्रोही गुटों द्वारा सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर अल-असद अपने परिवार के साथ रूस भाग गए थे. व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें अपने देश में राजनीतिक शरण दी है.
बशर अल-असद की अस्मा ने रूसी अदालत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है और मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति का अनुरोध किया है. उनके आवेदन पर रूसी अधिकारियों द्वारा विचार किया जा रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया की दोहरी नागरिकता है. वह लंदन में सीरियाई माता-पिता के यहां जन्मी थीं. अस्मा 2000 में सीरिया चली गईं और उसी साल 25 साल की उम्र में उन्होंने असद से शादी कर ली.
यह भी पढ़ें: असद ने सीरिया छोड़ने से पहले इजरायल को दी खुफिया जानकारी, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
रूस में गंभीर प्रतिबंधों के अधीन हैं बशर
रूस ने भले ही बशर अल-असद के राजनीतिक शरण के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था, लेकिन वह अब भी गंभीर प्रतिबंधों के अधीन हैं. उन्हें मॉस्को छोड़ने या किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं है. रूसी अधिकारियों ने बशर अल-असद की संपत्ति और पैसा भी जब्त कर लिया है. उनकी संपत्ति में 270 किलोग्राम सोना, 2 अरब डॉलर और मॉस्को में 18 अपार्टमेंट शामिल हैं.
असद के भाई को रूस ने नहीं दी है शरण
सऊदी और तुर्की मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, बशर अल-असद के भाई, माहेर अल-असद को रूस में शरण नहीं दी गई है और उनके अनुरोध की अब भी समीक्षा की जा रही है. माहेर और उनका परिवार रूस में नजरबंद हैं. हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोही बलों ने दिसंबर की शुरुआत में राजधानी दमिश्क में प्रेसिडेंशियल पैलेस पर कब्जा कर लिया था और इसी के साथ बशर अल-असद के 24 वर्षों के शासन का अंत हो गया था.
यह भी पढ़ें: 'मुल्क छोड़ना कभी विकल्प नहीं था', देश से भागने के बाद सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति असद का पहला बयान
सीरिया में 61 साल रहा बाथ पार्टी का राज
संयुक्त राज्य अमेरिका ने HTS को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. लेकिन सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद अमेरिका ने HTS नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी के सिर पर से 10 मिलियन डॉलर का इनाम हटाने का फैसला किया है. बता दें कि बशर अल-असद की बाथ पार्टी 61 वर्षों से सीरिया की सत्ता में थी. उनके पिता अल असद हाफेज 1971 से 2000 तक सीरिया के राष्ट्रपति रहे. साल 2000 में उनके निधन के बाद बशर राष्ट्रपति बने.