scorecardresearch
 

सीरिया की प्रिंसेज डायना से 'नरक की फर्स्ट लेडी' तक... कौन हैं अस्मा? जो लेने जा रहीं बशर अल असद से तलाक

सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया दोनों देशों की नागरिकता है. अस्मा का जन्म और लालन-पालन दोनों लंदन में हुआ. उनके माता-पिता सीरियाई मूल के हैं. 

Advertisement
X
अस्मा अल-असद
अस्मा अल-असद

सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल-असद तलाक लेने जा रही हैं. उन्होंने बशर से तलाक के लिए रूस की अदालत में अर्जी दाखिल कर दी है. ऐसे में जानना जरूरी हो जाता है कि सीरिया की प्रिसेंज डायना से लेकर लेडी मैकबेथ तक कही जाने वाली अस्मा अल-असद कौन हैं?

Advertisement

अगस्त 1975 में लंदन में जन्मी अस्मा अल-अखरास की मां सीरियाई डिप्लोमैट और पिता पेशे से कार्डियोलॉजिस्ट थे. अस्मा ने कंप्यूटर साइंस और फ्रेंच साहित्य में डिग्री ली. वह बशर अल असद से शादी से पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं. वह Deutsche बैंक और जेपी मॉर्गन तक के साथ काम कर चुकी हैं.

बशर से सीक्रेट वेडिंग...

अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया दोनों देशों की नागरिकता है. वह साल 2000 में सीरिया जाकर सेटल हो गईं और उसी दौरान उन्होंने बशर अल-अशद से शादी कर ली. कहा जाता है कि बशर ने 2000 में सीरिया का राष्ट्रपति बनने के कुछ महीनों बाद ही अस्मा से सीक्रेट वेडिंग कर ली. यह वह समय था, जब आकर्षक, स्टाइलिश और लोगों से आसानी से कनेक्ट करने के उनके व्यक्तित्व की वजह से उन्हें सीरिया की प्रिंसेज डायना कहा जाता था. वह अक्सर बशर के साथ देशभर के भ्रमण पर निकल जाती थीं ताकि लोगों की दिक्कतों को आसानी से समझ सकें.

Advertisement

अस्मा (49) को कभी मिडिल ईस्ट में महिला लिबरेशन का चेहरा माना जाता था लेकिन पति बशर के निरंकुश शासन की आंच में उनकी वह छवि भी जाती रही. 2011 में अरब स्प्रिंग की चिंगारी के दौरान जब पूरा मिडिल ईस्ट जल उठा था. लेकिन इस विद्रोह को दबाने के लिए उनके पति बशर ने बर्बर कार्रवाई की, जिससे अस्मा की छवि को बड़ा झटका लगा.

सीरिया में विद्रोह और वॉग में अस्मा की तस्वीर

2018 में सीरिया की अर्थव्यवस्था को मैनेज करने के लिए अस्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई. इस दौरान वह फूड राशन, इंटरनेट एक्सेस और विदेशी सहायता से जुड़ी हुई कई समितियों और नीतियों से जुड़ी हुई थीं. 

फरवरी 2011 में जब सीरिया में विद्रोह हो रहे थे. पॉपुलर वॉग पत्रिका ने अस्मा को लेकर एक आर्टिकल प्रकाशित किया. इस आर्टिकल का नाम था- ए रोज इन द डेजर्ट. इस आर्टिकल में पत्रकार जोआन जूलियट बक ने अस्मा को सबसे करिश्माई फर्स्ट लेडी करार दिया था और उन्हें स्टाइलिश बताया. लेकिन इस आर्टिकल की टाइमिंग सही नहीं थी.

यह आर्टिकल उस समय पब्लिश हुआ, जब बशर की सेना ने प्रदर्शन कर रहे 5000 से अधिक लोगों को मार गिराया जिनमें बच्चे भी शामिल थे. इससे उपजे आक्रोश के बीच वॉग ने इस आर्टिकल को जल्द ही वेबसाइट से हटा लिया. यही वजह रही कि एक समय में सीरिया की प्रिंसेज डायना कही जाने वाली अस्मा को नरक की फर्स्ट लेडी कहा जाने लगा. 

Advertisement

छिनेगा ब्रिटेन का पासपोर्ट

अस्मा अल असद ने बशर से तलाक लेकर ब्रिटेन जाने की इच्छा जताई है. लेकिन ब्रिटेन ने संकेत दिए हैं कि देश में उनके लिए जगह नहीं है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि वह ब्रिटेन नहीं आ सकती. जल्द ही उनका ब्रिटिश पासपोर्ट छिन सकता है.

लैमी ने संसद को बताया कि अस्मा असद के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और वह हमारे देश में आने की कोशिश कर सकती हैं. लेकिन मैं इसकी पुष्टि करना चाहता हूं कि उनका इस मुल्क में स्वागत नहीं होगा. उन पर प्रतिबंध लगे हुए हैं. दरअसल 2012 में ब्रिटेन में अस्मा की संपत्तियां फ्रीज कर दी गई थीं. 

सीरिया से भागे परिवार का नया ठिकाना है रूस

सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर अल असद का परिवार फिलहाल रूस में शरण लिए हुए है. लेकिन रूस में जिन स्थितियों में अस्मा रह रही हैं, उससे वह खुश नहीं हैं. इसी वजह से उन्होंने बशर से तलाक मांगा है. अस्मा तलाक के बाद ब्रिटेन जाना चाहती हैं. उन्होंने रूस की अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है और मॉस्को छोड़ने के लिए विसेष अनुमति मांगी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement