आप में से ज्यादातर लोगों ने बचपन में बैट मैन सीरीज की खूब कॉमिक्स पढ़ी होंगी और आज भी आप इस काल्पनिक कैरेक्टर पर बनी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. लेकिन बैटमैन के इतने बड़े प्रशंसक होने के बावजूद क्या आपको पता है कि बैटमैन गे था. अरे, यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक लेखक ने अपनी नई किताब 'एरॉटिक लाइव्स ऑफ द सुपरहीरोज' में खुलासा किया है कि बैट मैन गे था और उसकी सेक्स लाइफ बेहद कामोत्तेजक थी.
इस किताब के लेखक मार्को मैनकैससोला लिखते हैं कि बैटमैन महिलाओं के साथ मौज-मस्ती करने के बजाए अपना ज्यादा वक्त अपने बलवान पुरुष साथी रॉबिन के साथ बिताता था. मार्को तो यह भी कहते हैं कि बैटमैन और रॉबिन रिलेशनशिप में थे.
कॉमिक्स प्रशंसक दशकों से बैटमैन की कामुकता को लेकर अटकलें लगाते रहे हैं. इटली के लेखक मैनकैससोला ने अपनी नई किताब में बैटमैन को एक प्रौढ़ होते गे के तौर पर दिखाया है जो जवान पुरुषों के साथ रात भर के लिए संबंध बनाता था.
लेखक का कहना है कि अपनी किताब में बैटमैन को गे बताकर उनका मकसद किसी को नाराज करना नहीं है. उन्होंने कहा कि समीक्षकों ने भी इस किताब की सराहना की है. उन्होंने कहा, 'मुझे मालूम है कि मैंने बैटमैन को अपनी किताब में जिस तरह से दिखाया है उसके लिए इस सुपरहीरो के प्रशसंक मुझे माफ नहीं करेंगे.'
इससे पहले भी प्रशंसक बैटमैन और रॉबिन के नजदीकी रिश्तों की ओर ध्यान देते रहे हैं. वैसे साल 2006 में डीसी कॉमिक्स ने फिर से बैटवुमेन का किरदार गढ़ा और उसे लेस्बियन बताया.