scorecardresearch
 

जब मेलबर्न की सबसे ऊंची बिल्डिंग से लटक गया बैटमैन

मेलबर्न की सबसे ऊंची इमारत. बिल्डिंग के शीशों से झांकते बच्‍चे और करीब 975 फीट की ऊंचाई पर लटका बैटमैन. तभी तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती है और बैटमैन का साथ देने के लिए कैटवुमन भी वहां पहुंच जाती है. रील लाइफ से इतर रीयल लाइफ में अपने फेवरेट सुपरहीरो को देखना, जहां बच्‍चों के लिए एक नया अनुभव था, वहीं स्‍टंट की यह बानगी असल में चैरिटी की कवायद थी.

Advertisement
X
मेलबर्न के यूरेका टावर से लटका बैटमैन
मेलबर्न के यूरेका टावर से लटका बैटमैन

मेलबर्न की सबसे ऊंची इमारत. बिल्डिंग के शीशों से झांकते बच्‍चे और करीब 975 फीट की ऊंचाई पर लटका बैटमैन. तभी तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती है और बैटमैन का साथ देने के लिए कैटवुमन भी वहां पहुंच जाती है. रील लाइफ से इतर रीयल लाइफ में अपने फेवरेट सुपरहीरो को देखना, जहां बच्‍चों के लिए एक नया अनुभव था, वहीं स्‍टंट की यह बानगी असल में चैरिटी की कवायद थी.

Advertisement

मेलबर्न के यूरेका टावर पर बुधवार को जिंदगी और मौत के बीच रस्‍सी के सहारे झूलने वाले इन सुपरहीरो के रूप में स्‍टंटमैन क्रिस और रोविना ने वाकई एक नायक की भूमिका निभाई है. मौका 'सुपर बॉस डे' का था और यह सब 'हार्टकिड्स' संस्‍था की ओर से चैरिटी की एक पहल. यह संस्‍था उन बच्‍चों और परिवारों की मदद करती है, जो बचपन से दिल की बीमारी से ग्रसित होते हैं.

हार्टकिड्स के मुताबिक, ऑस्‍ट्रेलिया में हर दिन पैदा होने वाले छह बच्‍चे जन्‍म से ही दिल की बीमारी से पीड़ि‍त होते हैं. इनमें से कईयों की एक साल की उम्र तक मौत भी हो जाती है. उनकी संस्‍था चैरिटी के लिए अक्‍सर ऐसे आयोजन करती है और जुटाए गए पैसों को बच्‍चों के इलाज पर खर्च किया जाता है.

Advertisement
Advertisement