16 दिसंबर 2012 की गैंगरेप घटना पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्युमेंट्री इंडियाज डॉटर का प्रीमियर अमेरिका में किया जाएगा. भारत में बैन किए गए इस डॉक्युमेंट्री के प्रीमियर में कई हॉलीवुड सितारे भी हिस्सा लेंगे.
खबर है कि बीबीसी द्वारा बनाई गई 'इंडियाज डॉटर' के प्रीमियर में ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप और फ्रीडा पिंटो जैसी शख्सियत हिस्सा लेंगी. इस डॉक्युमेंट्री का प्रीमियर न्यूयॉर्क के ब्रुक कॉलेज में 9 मार्च को किया जाएगा. इस दौरान डॉक्युमेंट्री की निर्देशक लेस्ली उडवीन भी मौजूद रहेंगी. आपको बता दें कि प्रीमियर में शामिल हो रहीं मेरिल स्ट्रीप और फ्रीडा पिंटो जल्द ही 'बिकॉज आई एम ए गर्ल' नाम की संस्था शुरू करने वाली हैं जो लड़कियों के लिए काम करेगी.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने इस डॉक्युमेंट्री को बैन कर रखा है. इस बीच भारत में डॉक्युमेंट्री को लेकर विवाद जारी है. डॉक्युमेंट्री में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले आरोपियों के दोनों वकील को बार काउंसिल ने नोटिस भी जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि बार काउंसिल भी वकीलों के बयान को लेकर गंभीर है और जरूरत पड़ी तो दोनों वकीलों के लाइसेंस को भी रद्द किया जा सकता है.