scorecardresearch
 

बीबीसी पर भड़के ब्रिटेन के सांसद, कहा- PM मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखकर खून खौल उठा

इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा मामला बताते हुए बीबीसी पर इनकम टैक्स का एक्शन जारी है. इनकम टैक्स के 15 ऑफिसर्स बीबीसी का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं. कर्मचारियों को अगले आदेश तक वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
ब्रिटिश सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन
ब्रिटिश सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन

ब्रिटेन के सांसद रॉबर्ट ब्लैकमैन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' को लेकर बीबीसी पर ही निशाना साधा है. ब्लैकमैन ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए कहा है इस डॉक्यूमेंट्री को अपमानजनक बताया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री में बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. ब्लैकमेक ने इसे खराब पत्रकारिता करार देते हुए यह भी कहा कि भारत में बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी का इस डॉक्यूमेंट्री से कोई लेना-देना नहीं है. 

उन्होंने कहा कि मैंने इस डॉक्यूमेंट्री के दोनों पार्ट्स देखें हैं और यह देखकर मेरा खून खौल गया है कि किस तरह से बिना किसी गंभीर शोध के बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मुझे लगता है कि बीबीसी को इस तरह के आधारहीन आरोपों से दूरी बनाए रखनी चाहिए. भारत सरकार के पास पूरा अधिकार है कि वह तय करें कि देश में क्या दिखाया जाना है और क्या नहीं.

ब्रिटिश सांसद ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि भारत में बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी की छापेमारी का इससे कोई संबंध नहीं है. बता दें कि आयकर विभाग के 15 अधिकारियों ने सोमवार और मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर छापेमारी की, जो अभी भी बदस्तूर जारी है. 

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर है. आयकर विभाग बीबीसी के कारोबार से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में भारत में बीबीसी के काम करने पर रोक लगाने की मांग की गई थी. इस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था. 

BBC के दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग ने क्यों की कार्रवाई, जानें

Advertisement
Advertisement