चीन की एयरलाइन्स एयर चाइना ने अपनी मैगजीन में यात्रियों को अजीबो-गरीब सलाह दी है. एक नस्लीय सलाह में कहा गया है कि लंदन में भारतीयों, पाकिस्तानियों और अश्वेत लोगों से सावधान रहें.
इन-फ्लाइट मैगजीन में 'विंग्स ऑफ चाइना' शीर्षक वाले लेख में लंदन जा रहे यात्रियों को सलाह दी गई है. इस लेख में कहा गया है, 'लंदन वैसे तो सफर करने के लिए एक सुरक्षित जगह है. लेकिन ऐसे इलाकों में जाते समय सावधानी बरतना जरूरी है, जहां भारतीय, पाकिस्तानी और अश्वेत लोग ज्यादा रहते हैं.'
इस लेख में आगे लिखा है, 'हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वो रात को अकेले न निकलें और महिलाएं हमेशा किसी के साथ ही बाहर जाएं.' इस लेख को 'एयर चाइना की तरफ से सलाह' के सेक्शन में छापा गया है.
सीएनबीसी में काम करने वाली पत्रकार हेज फैन की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने इसकी तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर दी. हेज ने इस पर लंदन के मेयर से उनकी राय मांगी है.
A piece of advice in Air China inflight magazine. What does @MayorofLondon think? @CNBCi @SeamusConwell @cnbcSri pic.twitter.com/u7SGfiyuXA
— Haze Fan (@journohaze) September 6, 2016
एयर चाइना ने मांगी माफी
इस लेख के चर्चा में आने के बाद से इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है. ब्रिटेन में सांसदों ने चीनी एम्बेसडर को लिखकर उनसे कार्रवाई करने और माफी मांगने की मांग की है. इस पर बवाल होने पर एयर चाइना ने एक बयान जारी कर इसकी निंदा की है. एयरलाइन्स ने कहा कि ये लेख एयर चाइना के विचारों को पेश नहीं करता और इस लेख में छपी सलाह अनुचित है. आगे कहा गया है कि एयर चाइना ने सभी मैगजीन को विमानों से तुरंत हटाने के आदेश दे दिए हैं.
#AirChina issued statement on #london safety tips incident @CNBCi @MayorofLondon (statement translated) pic.twitter.com/CHYQSbz1Ir
— Haze Fan (@journohaze) September 8, 2016
सांसद ने कहा आओ दिखाता हूं विविधता का महत्व
ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा, 'मैं ये देखकर हौरान हूं कि आज भी कुछ लोग इस तरह के गलत और नस्लीय बयान देने को सही मानते हैं.' उन्होंने कहा, 'मैंने एयर चाइना के प्रतिनिधियों को मेरे निर्वाचन क्षेत्र आने के लिए न्योता दिया है, ताकि वो देखें कि एक बहुसांस्कृतिक इलाका सुरक्षित होता है और लंदन आने वाले लोगों को यहां का महत्व पता चलेगा.'
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
चीन में अश्वेत लोगों के खिलाफ ये इस तरह का पहला मामला नहीं है. इस साल मई में एक डिटर्जेंट कंपनी ने अपने विज्ञापन में दिखाया था कि एक अश्वेत व्यक्ति को वॉशिंग मशीन में धकेल दिया जाता है और उससे एक साफ चीनी व्यक्ति निकलकर बाहर आता है. इस विज्ञापन को लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश था.