scorecardresearch
 

20-30 साल में एलियन को देखने के लिए तैयार हो जाइएः नासा वैज्ञानिक

नासा के शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा कि एलियन के जीवन का संकेत 2025 तक पता चल जाएगा, जबकि परग्रही जीव के बारे में ‘निश्चित सबूत’ अगले 20-30 साल में मिल सकता है.

Advertisement
X
Nasa
Nasa

नासा के शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा कि एलियन के जीवन का संकेत 2025 तक पता चल जाएगा, जबकि परग्रही जीव के बारे में ‘निश्चित सबूत’ अगले 20-30 साल में मिल सकता है.

Advertisement

नासा के प्रमुख वैज्ञानिक एलेन स्टोफान ने कहा, 'मैं मानता हूं कि हमें पृथ्वी के बाहर के जीवन के बारे में एक दशक में ठोस संकेत मिल सकता है और मैं समझता हूं कि हमारे पास अगले 20-30 सालों में निश्चित सबूत होगा.' सोफान एक परिचर्चा में बोल रहे थे, जो आवास योग्य दुनियाओं और परग्रही जीवन की खोज के बारे में नासा के प्रयासों पर केंद्रित थी.

उन्होंने कहा, 'हमें मालूम है कि कहां देखना है? हमें पता है कि कैसे देखना है. ज्यादातार मामलों में हमारे पास टेक्नोलॉजी है और हम उसे लागू करने के रास्ते पर है. लिहाजा मैं समझता हूं कि निश्चित ही हम सही रास्ते पर हैं.'

स्पेश डॉट काम की खबर के अनुसार नासा के वैज्ञानिक मिशन निदेशालय के सहायक प्रशासक जॉन ग्रंसफेल्ड ने भी अनुमान व्यक्त किया कि हमारे सौर मंडल और उसके बाहर भी जीवन के संकेत अपेक्षाकृत शीघ्र मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement