हमास और इजरायल के युद्ध को 32 दिन बीत चुके हैं. इजरायल के हमले से गाजा तबाह है, इजरायल ना सिर्फ पूरी तरह से हमास का खात्मा चाहता है बल्कि गाजा पर नियंत्रण भी चाहता है. गाजा़ में मानवीय सहयता के लिए सीजफायर पर भी कोई सहमति नहीं बन पाई. इस सबके बीच अब इजरायली खुद भी अपने परिजनों की हत्या का बदला लेने की ठान चुके हैं. इस कड़ी में एक इजरायली परिवार ने उनके बेटे की हत्या करने वाले हमास आतंकी का सुराग देने वाले को 1 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में 8 करोड़ से अधिक का इनाम देने की घोषणा की है.
दरअसल, तेल शेवा का एक इजरायली-बेडौइन परिवार हमास आतंकवादियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए 1 मिलियन डॉलर की पेशकश कर रहा है. कारण, 7 अक्टूबर को इजरायल में सामूहिक घुसपैठ और नरसंहार के दौरान उनके बेटे ओसामा अबू असा को आतंकियों ने मार डाला था. नेगेव बेडौइन शहर में रहने वाले पीड़ित परिवार के बेटे ओसामा की म्यूजिकल फेस्टिवल में हत्या कर दी गई थी. यहां आतंकियों ने 240 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी.
मृतक के चाचा ने इजरायली मीडिया को बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा प्राप्त एक वाहन के डैशकैम से रिकॉर्ड किए गए फुटेज में आतंकवादियों को अबू असा को कपड़े उतारने का आदेश देते हुए और उसे गोली मारने से पहले यातना देते देखा गया है.
मृतक के चाचा का कहना है कि यह जानते हुए भी कि वह यहूदी नहीं है, हमास ने ओसामा की हत्या कर दी. उसके चाचा ने बताया, "यह जानते हुए भी कि वह बेडौइन है, उन्होंने उसकी हत्या कर दी. हम जानना चाहते हैं कि जिम्मेदार कौन है - हम मौत का बदला लेना चाहते हैं. हम आतंकवादी तक पहुंचेंगे, चाहे वे कहीं भी हों. अगर उनका परिवार इजरायल या जॉर्डन में है, तो हम आतंकी के पिता, भाई और चाचा तक पहुंचेंगे. उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी."
परिवार ने सोशल मीडिया पर अरबी भाषा में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें ओसामा अबू अस्सा की हत्या में शामिल हमास आतंकवादी के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को 1 मिलियन डॉलर देने की पेशकश की गई है.
7 अक्टूबर को हुआ था जंग का आगाज
गौरतलब है कि हमास (Hamas) ने बीते अक्टूबर महीने की 7 तारीख को दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल इजरायल पर कथित तौर पर ताबड़तोड़ 5000 रॉकेट दागते हुए हमला किया था. जिसमें 1400 इजरायलियों की मौत हो गई थी. इसके बाद इजरायल ने हमास पर भारी बमबारी की और हजारों लोंगों की जान चली गई. ये जंग हाल-फिलहाल थमती हुई नजर नहीं आ रही है और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) लगातार हमास के खात्मे तक जंग न रोकने की बात कह रहे हैं.
हमास पर इजरायल के ये ट्रिपल अटैक
फिलिस्तीन (Palestine) के आतंकवादी ग्रुप हमास के ठिकाने गाजा पट्टी पर बमबारी करते हुए इजरायल ने उन सुरंगों को निशाना बनाया, जहां से गाजा में वाणिज्यिक और अन्य सामान आता जाता था. इसके अलावा इजरायली बमबारी में हमास के ऑपरेशंस के लिए विदेशों के आने वाली फंडिंग का पूरा मैनेजमेंट करने वाला गाजा स्थित इस्लामिक नेशनल बैंक जमींदोज हो गया. हमास के आर्थिक ठिकानों पर दो-तरफा वार से ही इजरायल नहीं रुका, बल्कि तीसरा बड़ा वार करते हुए उसने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के क्रिप्टोकरेंसी के अकाउंट्स को फ्रीज (Hamas Crypto Account Freez) कर दिया है. हमास के क्रिप्टो अकाउंट्स को इजरायल पुलिस की लाहव 433 यूनिट (Lahav 433 Unit) की साइबर ब्रान्च ने निष्क्रिय कर दिया.