इजिप्ट एयर विमान हादसे के संबंध में तलाश का कार्य कर रहे कर्मियों को यात्रियों के शरीर के हिस्से, उनका सामान और सीटें मिलने के कुछ ही समय बाद नई जानकारी मिली है. बताया जाता है कि विमान के भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त होने से चंद मिनट पहले ही उसके कैबिन में धुएं संबंधी अलर्ट चालू हो गया था.
गौरतलब है कि इजिप्ट एयर का विमान A320 पेरिस से 66 लोगों को लेकर काहिरा जा रहा था, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हवाई उद्योग की वेबसाइट एविएशन हेराल्ड पर जारी डेटा के मुताबिक, सिग्लन गायब होने से चंद मिनट पहले शौचालय और विमान के बिजली उपकरणों में धुएं का पता चला था.
उड़ान संबंधी डेटा में जानकारी
वेबसाइट ने बताया कि उसे तीन स्वतंत्र माध्यमों के एयरकाफ्ट कम्युनिकेशंस एड्रेसिंग एंड रिपोर्टिंग सिस्टम (एसीएआरएस) के जरिए दायर उड़ान संबंधी डेटा से यह जानकारी मिली है.
पहले शौचालय में उठा था धुआं
अधिकारियों ने धुएं संबंधी अलर्ट से जुड़े डेटा की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. अधिकारियों ने पहले इस हादसे का संबंध किसी आतंकी घटना से होने के संकेत दिए थे. विमान में सवार एक भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला है. हेराल्ड ने बताया कि एसीएआरएस में दिखाया गया कि गुरुवार को स्थानीय समायानुसार दो बजकर 26 मिनट (भारतीय समयानुसार पांच बजकर 56 मिनट) पर एयरबस A320 के शौचालय में धुएं का पता चला. इसके एक मिनट बाद ही धुआं अलर्ट सिस्टम चालू हो गया.
...और टूट गया विमान से संपर्क
वेबसाइट ने बताया कि एसीएआरएस का अंतिम संदेश भारतीय समयानुासर पांच बजकर 59 मिनट पर मिला. इसके चार मिनट बाद यानी स्थानीय समयानुसार दो बजकर 33 मिनट पर विमान से संपर्क टूट गया. एसीएआरएस का इस्तेमाल विमान का परिचालन करने वाली विमानन कंपनी में उड़ान संबंधी डेटा नियमति रूप से डाउनलोड करने के लिए किया जाता है.
विमान की उस दिन की यह पांचवीं उड़ान थी और रडार से लापता होने के दौरान वह 37,000 फुट की उंचाई पर उड़ान भर रहा था. पेरिस के लिए उड़ान भरने से पहले विमान ट्यूनिशिया में रूका था.